संसद सुरक्षा चूक मामला,आरोपियों की कोर्ट में पेशी आज
संसद भवन परिसर की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में गिरफ्तार किए गए सभी 6 आरोपियों से एक साथ पूछताछ की गई। इस दौरान सीक्वेंस को समझा जा रहा है। 13 दिसंबर को हुए संसद की सुरक्षा में सेंधमारी मामले में गिरफ्तार आरोपियों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की। पूछताछ के बाद अब इन सभी को आज गुरुवार 21 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले पूछताछ कर इनका बयान रिकॉर्ड किया गया है।
ज्ञानवापी केस,ASI सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक होगी या नहीं फैसला आज
ज्ञानवापी केस में एएसआई की सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक होगी या नहीं इस पर आज वाराणी कोर्ट फैसला सुनाने वाली है। रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष की अर्जी लगाई है जिसमें उसे सार्वजनिक करने की मांग वाराणसी कोर्ट से की है। कोर्ट इस पर फैसला सुनाएगी। उधर मुस्लिम पक्ष रिपोर्ट सार्वजनिक न करने की मांग की है। बता दें हिंदू पक्ष की ओर से सर्वे रिपोर्ट की प्रति तत्काल दिए जाने का अनुरोध किया है तो मुस्लिम पक्ष की ओर से आपत्ति जताई है। मुस्लिम पक्ष की ओर से कहा गया है कि रिपोर्ट की प्रति देने से पहले शपथ पत्र लिया जाए कि उसे लीक नहीं किया जायेगा। इतना ही नहीं रिपोर्ट की मीडिया कवरेज पर भी रोक लगाने की मांग मुस्लिम पक्ष ने रखी है।
अरविंद केजरीवाल विपश्यना केन्द्र में और ईडी को पेश होने का इंतजार
दिल्ली की नई शराब नीति मामले में ED की ओर से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। इससे पहले ईडी ने 2 नवंबर को पेश होने का समन जारी किया था, लेकिन केजरीवाल पेश नहीं हुए। अब आज गुरुवार 21 दिसंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पेश होने के लिए समन जारी किया था,लेकिन इससे पहले ही वे 20 दिसंबर को विपश्यना केंद्र के लिए रवाना हो गए हैं। केजरीवाल 30 दिसंबर तक वहां रहेंगे। ऐसे में साफ हो गया है कि गुरुवार 21 दिसंबर को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग केस में वे ईडी के समन पर पेश नहीं होंगे।
डरा रहा कोविड-19 का JN-1 वेरिएंट
कोविड के नए स्ट्रेन जेएन.1 ने भारत ही नहीं कई देशों में एक बार फिर तहलका मचा दिया है। कोरोना के इस नए वेरिएंट को बेहद संक्रामक बताया जा रहा है। देश में इसके अब तक इसके कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में ताजा हालात को देखते हुए केंद्र सरकार एक्टिव हो गई है और सभी राज्यों को अलर्ट जारी कर दिया है। केन्द्र सरकार ने कोविड को लेकर हाई लेवल मीटिंग की है। सभी अस्पतालों को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। वहीं राज्य सरकारों ने भी अपने स्तर पर अलर्ट जारी किया है।
- फिर डरा रहा कोविड-19 का JN-1 वेरिएंट
- जबलपुर और इंदौर में मिले एक-एक मरीज
- कई देशों में पैर पसार चुका है JN 1 वायरस
- कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश
- अस्पतालों में संसाधनों के माकड्रिल करने के निर्देश
भोपाल: 142 सांसदों के निलंबन पर गरमाई राजनीति
- एमपी में बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में कांग्रेस
- MP में 22 दिसंबर को सभी जिले में प्रदर्शन
- नए PCC चीफ जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश
- कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के निशाने पर केंद्र सरकार