देवभूमि में इन्वेस्टर्स समिट का आगाज करेंगे पीएम मोदी
देवभूमि उत्तराखंड में अब पर्यटन के साथ साथ निवेश को भी बढ़ावा देने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए राजधानी देहरादून में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होगी। जिसका का आगाज आज होने जा रहा है। यह कार्यक्रम का आयोजन एफआरआई में होगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करने वाले हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे तो समापन केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। समिट के दौरान देश-विदेश से शिरकत करने वाले मेहमानों को देवभूमि उत्तराखंड के विशेष व्यंजन परोसे जाएंगे।
यूपी की 80 सीट की सियासत, कांग्रेस शकुंभरी देवी से नैमिष धाम तक करेगी पदयात्रा
अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सियासी दलों की तैयारी तेज हो गई है। हम बात कर रहे हे यूपी की जहां लोकसभा की 80 सीटें हैं। वहां सभी सियासी दलों ने अपनी अपनी तैयारी तेज कर दी है। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब कांग्रेस ने यूपी पर फोकस किया है। यहां कांग्रेस पदयात्रा निकालने जा रही है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय का कहना है परिवर्तन पदयात्रा के जरिए बीजेपी की जन विरोधी नीतियों और घोटालों को उजागर किया जाएगा। कांग्रेस की पहली पदयात्रा सहारनपुर स्थित शाकुंभरी देवी मंदिर से शुरू होगी। जिसका उसका समापन सीतापुर के नैमिषारण्य धाम में होगा। बताया जाता है कि करीब एक महीने तक चलने वाली इस यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को भी बुलाया जाएगा। राय ने कहा उत्तरप्रदेश के सभी जिलों में पांव-पांव गांव-गांव और डगर-डगर नगर-नगर पदयात्रा कर कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी की पोल खोलेंगे।
ज्ञानवापी मस्जिद मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई आज
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज शुक्रवार को सुनवाई होगी। ज्ञानवापी मस्जिद का प्रबंधन करने वाली अंजुमन इंतेजामिया कमेटी की ओर से मस्जिद के स्थान पर मंदिर बहाल करने की मांग वाले वाद की पोषणीयता को चुनौती दी गई है। इस संबंध में यह याचिका दायर की है। एक दिन पहले गुरुवार 7 दिसंबर को संबद्ध पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की ओर से इस मामले में सुनवाई शुक्रवार के लिए टाल दी थी।
तीन राज्यों के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बीजेपी में मंथन जारी
- दिल्ली में आज पर्यवेक्षकों के ऐलान कर सकती है बीजेपी
- MP, CG, राजस्थान के लिए तय होंगे पर्यवेक्षक
- ऐलान के बाद विधायक दल की होगी बैठक
- विधायक दल की बैठक में होगा तय सीएम का नाम
मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत तो हासिल कर लिया लेकिन इन राज्यों को अब तक नया मुख्यमंत्री हासिल नहीं हुआ है। विधानसभा चुनाव के नतीजे आए 5 दिन हो चुके हैं। राज्यों की राजधानी से लेकर दिल्ली दरबार तक निरंतर बीजेपी में बैठकों और मुलाकातों का दौर जारी है। इसके बाद भी बीजेपी अब तक तीनों राज्यों में सीएम कौन होगा इसका ऐलान नहीं कर पाई है। ऐसे में कांग्रेस ने बीजेपी को निशाना पर लेते हुए बीजेपी से पूछा कि वास्तव में देरी किस बात की है?
3 केंद्रीय मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर
- 4 केंद्रीय मंत्रियों को दिया अतिरिक्त प्रभार
- अर्जुन मुंडा को कृषि मंत्रालाय का प्रभार
- शोभा करंदलाजे को खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय
- भारती पवार होंगी आदिम जाति कल्याण मंत्री
- राजीव चंद्रशेखर को जल शक्ति राज्यमंत्री का प्रभार
भोपाल : शिवराज ने की लोकसभा चुनाव की तैयारी
- कांग्रेस के अभेद किलों को भेदने की तैयारी
- सीएम शिवराज सिंह चौहान का आज राघौगढ़ दौरा
- पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के गढ़ में भरेंगे हुंकार
- सीएम लाड़ली बहनों से करेंगे मुलाकात
- कार्यकर्ताओं से जानेंगे चुनाव में हार की वजह
मप्र: आज से शुरु होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा
- सीएस वीरा राणा ने ली तैयारियों को लेकर बैठक
- सुविधायुक्त मोबाइल वैन से होगा प्रचार प्रसार
- विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रमुख उददेश्यर
- जनता को योजनाओं के प्रति किया जाएगा जागरूक