डॉ.बीआर अंबेडकर की पुण्यतिथि आज,पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर आज 6 दिसंबर को देश भर में संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये जा रहे है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेन्द्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें संसद भवन में डॉ.अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई जा रही है। वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा पूज्य बाबासाहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार होने के साथ ही सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा थे। उन्होंने दलित शोषित और वंचित लोगों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित किया। आज डॉ.अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें सादर नमन।
बाइडेन का दावा, हमास ने इजरायली महिलाओं के साथ किया रेप
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल पर हुए हमलों के दौरान हमास की अेर से की गई यौन हिंसा की निंदा करते हुए कहा हमास के आतंकियों ने इजरायली महिलाओं के साथ रेप किया था। उन्होंने लोगों के बयानों का उल्लेख करते हुए कहा हमास ने इजराइल में हमले के दौरान महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया था। बता दें बॉस्टन के एक कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए जो बाइडन ने कहा पिछले कुछ हफ्तों में क्रूरता की घटनाएं भी सामने आई हैं।
साइक्लोन मिचौंग चेन्नई से ओडिशा तक हर जगह बरपाया कहर
साइक्लोन मिचौंग ने चेन्नई से लेकर ओडिशा तक जमकर कहर बरपाया। चेन्नई में इस कदर बारिश की वजह से सड़कें पानी-पानी हो गईं। जगह-जगह बाढ़ की स्थिति नजर आने लगी। भारी बारिश और खराब मौसम के चलते तमिलनाडु में कुछ लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा। साइक्लोन मिचौंग का असर महाराष्ट्र के भी कुछ इलाकों में देखने को मिला है। जहां विदर्भ इलाके में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिली। वहीं चक्रवाती तूफान मिचौंग के चलते तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के साथ-साथ कई दूसरे जिलों में तबाही का मंजर दिखाई दिया। एयरपोर्ट से लेकर सबवे तक जलभराव के चलते ठप पड़ गए। चक्रवात के चलते तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश हुई। चेन्नई में बारिश के चलते कम से कम 17 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि करोड़ों की संपत्ति का नुकसान उठाना पड़ा।
- शहर-शहर… मिचौंग का कहर !
- मिचौंग का असर बादलों की आंख मिचौली
- मिचौंग तूफान ने बढ़ाई छत्तीसगढ़ में ठंड
- रायपुर के साथ मध्य और दक्षिण क्षेत्र में कोल्ड डे घोषित
- बादलों की आंख मिचौली के बीच हल्की फुहार
- मध्यप्रदेश तक पहुंचा तूफान मिचौंग का असर
- भोपाल सहित समूचे मप्र के आसमान पर बादलों का डेरा
- ठिठुरते लोगों को अलावा का सहारा
पन्नू का धमकी भरा वीडियो,सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट
खालिस्तानी आतंकवादी और सिख फॉर जस्टिस के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए उसने एक वीडियो जारी किया। जिसमें उसने कहा है कि उसकी हत्या की कथित विफल साजिश के बाद 13 दिसंबर या उससे पहले भारतीय संसद पर वह हमला करेगा। बता दें कि 13 दिसंबर वहीं तारीख है जब 2001 में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने संसद पर हमला किया था।
राजपूत करणी सेना प्रमुख हत्याकांड, राजस्थान बंद का आव्हान
राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मुखिया सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में राजपूत समाज ने आज 6 दिसंबर बुधवार को राजस्थान बंद का आह्वान किया है। इस बीच राज्य के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही राज्य की सीमावर्ती जिलों की सीमाओं को सील कर दिया गया है। वहीं लोग मेट्रो मास अस्पताल के सामने अपनी मांग को लेकर रातभर धरने पर बैठे रहे। इस बीच राजपूत सभा अध्यक्ष रामसिंह चंदलाई ने कहा राजपूत समाज के लोगों ने मिलकर राजस्थान बंद की घोषणा की है। राजस्थान बंद के ऐलान के बाद जयपुर व्यापार मंडल ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान को बंद रखने का भी निर्णय लिया है। साथ ही स्कूली छात्रों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए स्कूल शिक्षा परिवार ने भी बुधवार को बंद के समर्थन में स्कूल बंद रखने की अपील की है।