राजस्थान में विधानसभा चुनाव का प्रचार थम चुका है। 25 नवंबर को यहां वोटिंग होना है। प्रचार थमने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार 22 नवंबर को मालपुरा तोड़ा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा की थी। जहां कांग्रेस प्रत्याशी घीसालाल चौधरी के लिए मुख्यमंत्री वोट मांगने पहुंचे थे लेकिन जनसभा को वे अभी संबोधित कर ही रहे थे कि वहां मोदी मोदी के नारे गूंज उठे।
- सीएम अशाोक गहलोत की सभा में छाए रहे मोदी
- मोदी मोदी के नारे से गहलोत क्यों हुए विचलित
- मालपुरा तोड़ा विधानसभा क्षेत्र में कर रहे थे गहलोत प्रचार
- प्रचार के दौरान कांग्रेस की रैली में लगे मोदी मोदी के नारे
अब इस सभा से जुड़ी एक क्लिपिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। करीब 14 सेकंड की इस क्लिप के साथ दावा किया जा रहा है कि सीएम गहलोत की सभा में जमकर मोदी-मोदी के नारे लगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि भाषण के दौरान मोदी-मोदी के नारे सुनकर सीएम गहलोत भी बुरी तरह से बिफर पड़े। मोदी मोदी के नारे सुनकर सीएम गहलोत काफी नाराज हो गए। इस दौरान गहलोत कांग्रेस प्रत्याशी घीसालाल चौधरी से यह भी पूछते नजर आ रहे हैं कि यह कौन लोग हैं ? उन्होंने यह तक कह दिया कि ‘तुम हमारे समर्थन में आए हो या विरोध में’।
हाथ जोड़कर चुप रहने का निवेदन
इस पर उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी की घीसालाल चौधरी को इशारा किया तो उन्होंने नारे लगा रहे लोगों के हाथ जोड़कर उन्हें चुप रहने का निवेदन किया। बाद में सीएम अशोक गहलोत ने लोगों को आश्वासन दिया कि मालपुरा को जिला बनाने में उनसे पहले गलती हो गई थी, लेकिन वह अपनी गलती को सुधारेंगे। जैसे ही सरकार आएगी, वे मालपुरा को जिला बनाएंगे। मालपुरा में कलेक्टर, एसपी बैठेंगे। मिनी सचिवालय की स्थापना होगी। इससे मालपुरा के विकास को गति मिलेगी। गहलोत ने इस दौरान अपनी विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी भी दी।
सीएम के बेटे के सामने बच्चे चिल्लाए मोदी-मोदी
इससे पहले भी कई मौकों पर सीएम अशोक गहलोत को मोदी मोदी के नारे ने विचलित किया है। इससे पहले एक चुनावी सभा में सीएम अशोक गहलोत के बेटे के सामने जमकर मोदी मोदी के नारे गूंजे थे।
दरअसल यह पूरा मामला सूरसागर विधानसभा क्षेत्र का है। जहां कांग्रेस प्रत्याशी के साथ सीएम के बेटे वैभव गहलोत सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे। इस दौरान छोटे बच्चों के एक झूंड ने बीजेपी का झंडा लहराते हुए जमकर मोदी मोदी के नारे लगाए। बच्चों के हाथों में बीजेपी का झंडा था। जिसे लेकर सड़क वे कांग्रेस की रैली के सामने मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी उनके सामने अशोक गहलोत जिंदाबाद का नारा लगाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।