इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध ने हालात बिगाड़ दिए हैं। हर गुजरते दिन के साथ युद्ध से हालात भयावह होते जा रहे हैं। दोनों देशों के बीच की जंग में कई मासूम अपने बेघर हो गए तो वहीं सैकड़ों लोगों की जान चली गई। हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है। हमास ने इजरायल सैनिकों समेत आमजन को भी अपना बंधक बना लिया है। इजरायल-फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग पर भारत में राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक लोग अपना अपना रिएक्शन दे रहे हैं। जहां जंग को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बीच भी कैटफाइट शुरू हो गई है। ऐसे में एक्ट्रेसेस भी अब दो गुट में बंट चुकी हैं।
राहुल के साथ फिलिस्तीन के समर्थन में स्वरा भास्कर
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी इजरायल और फिलिस्तीन की जंग पर अपना रिएक्शन देते नजर आईं। एक्ट्रेस ने फिलिस्तीनियों का समर्थन किया है। वहीं दिल्ली में कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस ने भी इजराइल पर हमास के हमले में फिलिस्तीन का समर्थन किया है। कांग्रेस ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में एक प्रस्ताव पास करते हुए कहा मिडिल ईस्ट में हो रहे युद्ध में हजारों लोग मारे गए। सीडब्ल्यूसी फिलिस्तीनी लोगों के जमीनी हक के साथ स्वशासन ही नहीं आत्मसम्मान और गरिमा से जीने के अधिकारों के लिए समर्थन को दोहराती है।
कांग्रेस के प्रस्ताव में फिलिस्तीन मुद्दा
दरअसल बैठक के समापन पर केरल के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने मांग की कि प्रस्ताव में हमास के हमले की निंदा करते हुए फिलिस्तीन के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की जाए। क्योंकि पार्टी की फिलिस्तीनी मुद्दे के प्रति दीर्घकालिक प्रतिबद्धता है। सीडब्ल्यूसी में स्थायी आमंत्रित सदस्य हैं चेन्निथला । वहीं कांग्रेस ने इजरायल पर हमास के हमले की निंदा की थी। हालांकि दूसरे दिन कांग्रेस कार्य समिति CWC में जो प्रस्ताव पारित हुआ उसमें भी प्रस्ताव में फिलिस्तीनियों की जमीन, स्वशासन और आत्म सम्मान के साथ जीवन के अधिकारों का समर्थन कांग्रेस ने किया। प्रस्ताव के आखिरी बिंदु में सीडब्ल्यूसी ने ततकाल युद्धविराम और वर्तमान संघर्ष को जन्म देने वाले अपरिहार्य मुद्दों सहित दूसरे सभी लंबित मुद्दों पर चर्चा शुरू करने की अपील की है।
फिलिस्तीन के साथ I.N.D.I.A , इजराइल की ओर झुकता भारत
हालांकि इस प्रस्ताव में इजरायल और उस पर हमले को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया। ऐसे में साफ होता है कि कांग्रेस का रुख भारत सरकार से अलग है। क्योंकि भारत सरकार इस मुद्दे पर इजरायल के साथ खड़ी है। इजरायल पर हमले के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर हमास के हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की थी। ऐसे में कांग्रेस के फिलिस्तीनी प्रेम पर रिएक्शन देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने उस पर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस पर आतंकवाद और आतंकी संगठनों का समर्थन करने का आरोप लगाया। बता दें कि युद्ध शुरू होने पर भारत सरकार ने इजराइल का समर्थन किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं कहा था कि संकट की घड़ी में भारत इजराइल के साथ एकजुटता से खड़ा है।