केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ईडी दोनों ही दिल्ली शराब घोटाला मामले में जांच कर रही हैं। इस मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने राज्यसभा से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर छापा मारा है। एक्साइज पॉलिसी मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय ईडी की छापेमारी जारी है।
- संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी
- आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं संजय सिंह
- विवादित शराब नीति में घोटाले को लेकर की छापामारी
- संजय सिंह के करीबियों के यहां पहले पड़े थे छापे
- शराब घोटाले की चार्जशीट में है संजय सिंह का नाम
- संजय सिंह जाने वाले थे ताइवान
बताया जा रहा है कि संजय सिंह को कल रात महिला सशक्तिकरण पर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ताइवान जाना था. लेकिन सरकार ने उन्हें राजनीतिक मंजूरी जारी नहीं की, इसलिए वह उड़ान नहीं भर सके. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर ED ने बुधवार को छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ईडी ने ये छापेमारी दिल्ली की विवादित शराब नीति में घोटाले को लेकर की। बता दें इससे पहले आप नेता संजय सिंह के करीबियों के यहां भी ईडी ने छापामार कार्रवाई की थी। दिल्ली शराब घोटाले की चार्जशीट में भी संजय सिंह का नाम शामिल है।जबकि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शराब नीति घोटाले के मामले में पहले से ही जेल जा चुके ।
ताइवान जाने की नहीं मिली अनुमति
बताया जाता है कि आप सांसद संजय सिंह को महिला सशक्तिकरण पर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ताइवान जाने वाले थे। हालांकि सरकार ने उन्हें राजनीतिक मंजूरी जारी नहीं की थी। जिसके चलते वे उड़ान नहीं भर सके। बताया जाता है कि पिछली मई की शुरुआत में आस सांसद संजय सिंह ने वित्त सचिव को पत्र लिखा था। जिसमें कहा था कि ईडी निदेशक और सहायक निदेशक जानबूझकर बिना किसी आधार के उन्हें कथित शराब घोटाले से फंसा रहे हैं। नाम जोड़ा जा रहा है। उनकी सार्वजनिक छवि खराब की और उन्हें बदनाम किया है। संजय सिंह ने कहा कि उनका नाम दिनेश अरोड़ा के बयानों के आधार पर जोड़ा गया है। इसके साथ ही संजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग किया। उनकी सार्वजनिक छवि खराब की। संजय सिंह ने उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की। आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा उन्होंने पहले ही अधिकारियों को खुली और सार्वजनिक माफी मांगने के लिए कानूनी नोटिस भेज दिया है। वहीं ईडी से जुड़े सूत्रों की माने तो आप नेता संजय सिंह का नाम ईडी की चार्जशीट में चार बार आया है। जिसमें से एक संदर्भ गलत था और अनजाने में टाइप हो गया था। एक जगह राहुल सिंह की जगह संजय सिंह का नाम था जो उस वक्त एक्साइज कमिश्नर थे। कथित तौर पर ईडी संजय सिंह के आवास की तलाशी ले रही है।
चार्जशीट में लगे बड़े आरोप
दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया था कि आरोपी व्यवसायी दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इस दौरान बैठक में आप सांसद संजय सिंह भी मौजूद थे। दिनेश अरोड़ा की ओर से ईडी को दिए बयान के मुताबिक सबसे पहले एक कार्यक्रम में वो संजय सिंह से मिला था। इसके बाद मनीष सिसोदिया के संपर्क में वो आया। वहीं चार्जशीट के अनुसार सांसद संजय सिंह के कहने पर कारोबारी
दिनेश अरोड़ा ने रेस्टोरेंट के मालिकों से दिल्ली में चुनावों के लिए पार्टी फंड इकट्ठा करने के लिए बात की थी। इतना ही नहीं दिनेश ने करीब 32 लाख रुपये का चेक भी मनीष सिसोदिया को दियाथा। ईडी की ओर से यह आरोप भी लगाया गया है कि संजय सिंह ने दिनेश का एक बड़ा मेटर सुलझाया था यह मेटर एक्साइज विभाग के पास लंबित था।