राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थानों के सम्मेलन का उद्घाटन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार 20 सितंबर को एशिया प्रशांत क्षेत्र के राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थानों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में दो दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में मानवाधिकार पर सार्वभौम घोषणा की 75वीं वर्षगांठ के साथ राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थानों और पेरिस सिद्धांतों के 30 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जाएगा। इस सम्मेलन में पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन पर भी चर्चा होगी। ।
संसद का विशेष सत्र आज होगी महिला आरक्षण बिल पर लोकसभा में चर्चा
संसद के विशेष सत्र का आज बुधवार को तीसरा दिन है। बुधवार को लोकसभा में ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ पर चर्चा की जाएगी। बता दें विशेष सत्र के दूसरे दिन कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में विधेयक पेश किया था। संसद से पारित होने और कानून की शक्ल लेने से पहले इस महत्वपूर्ण विधेयक को 50 फीसदी राज्यों की विधानसभाओं से भी मंजूरी की आवश्यकता होगी। संविधान संशोधन विधेयक होने के चलते अनुच्छेद 368 के तहत ऐसा करना अनिवार्य हैै।
महिला आरक्षण बिल सोनिया गांधी करेंगी लोकसभा में कांग्रेस की ओर से चर्चा
संसद के विशेष सत्र में केन्द्र सरकार ने महिला आरक्षण बिल पेश कर ऐतिहासिक कदम उठाया है। जिस पर सदन में बुधवार 20 सितंबर को चर्चा होगी। लोकसभा में विपक्ष और पार्टी की तरफ से महिला आरक्षण बिल पर सोनिया गांधी बहस का नेतृत्व करेंगी। वे लोकसभा में महिलाओं की बात रखेंगी। इसके अलावा केन्द्र सरकार को घेरने की कोशिश भी सोनिया गांधी करती नजर आएंगी। बता दें कि महिला आरक्षण बिल को मंगलवार को लोकसभा में पेश किया गया था। सदन में इस विधेयक पर बुधवार को चर्चा होगी।
गहलोत के राज्य में बढ़ता दलित उत्पीड़न,सिर पर जूते रखकर माफी मांगने को किया मजबूर
राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच दलित उत्पीड़न का एक गंभीर मामला सामने आया है। मानवता को शर्मसार करने वाली ये घटना चितौड़गढ़ में सामने आई है। यहां गलती होने पर एक दलित बुजुर्ग से सिर पर जूता रखकर माफी मंगवाई गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसके साथ ही अब बुजुर्ग को परिवार सहित जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। हालांकि पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्जकर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उधर, दलित संगठनों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया खेलेगी वनडे सीरीज,आज मोहाली में जुटेगी टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले तीन मैचों की एक वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से ये वनडे सीरीज खासी अहम मानी जा रही है। जिसकी शुरुआत 22 सितंबर से होगी। शुक्रवार 22 सितंबर से मोहाली स्थित आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच खेला जाएगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच मध्यप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रविवार 24 सितंबर को खेला जाएगा। जबकि सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट मैदान पर होगा।