राजस्थान में अब विधानसभा चुनाव करीब आ गए हैं। ऐसे में कांग्रेस ने एकजुटता दिखाने के प्रयास शुरू कर दिये हैं। जयपुर में पार्टी प्रदेश कार्यालय में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ब्लॉक अध्यक्षों को चुनाव में जुट जाने का आव्हान किया। सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ ही पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सह प्रभारी अमृता धवन, पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी और बीडी कल्ला सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।
- राजस्थान में चुनावी बैठकें और सम्मेलनों का दौर
- चुनाव आते ही सक्रिय हुई पीसीसी
- पीसीसी में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों का सम्मेलन
- सचिन पालयट भी हुए सम्मेलन में शामिल
जयपुर में भाषण देने से काम नहीं चलेगा
सचिन पायलट ने कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों को चुनाव की तैयारी यह मानकर करने के निर्देश दिए कि चुनाव में अब 90 या 100 दिन नहीं बचे हैं। ये पहली बार था कि सुलह के बाद पायलट पीसीसी की किसी बैठक में पहुंचे थे। इस दौरान पायलट ने ब्लॉक अध्यक्षों को ग्राउंड पर काम करने और एक्टिव रहने की सलाह दी। अपने और गहलोत के पुराने विवाद पर भी कहा कि हम सब लोग जो कथित रूप से नेता हैं। हम यहां थोड़ा बहुत करते रहेंगे। हमारे बीच थोड़ी बहुत चलती रहेगी। राजनीति में यह चलता है। जो मुद्दे सिद्धांत हम पहले भी उठाते रहे हैं और आप लोग भी उठाओगे तो सरकार बनेगी। यहां जयपुर में भाषण देने से काम नहीं चलेगा। हम भी क्षेत्र में जाएंगे। पायलट ने कहा सुन लो छत्तीसगढ़ और एमपी में तो बीजेपी भी मानती है कि हमारी पार नहीं पड़ेगी। रह गया राजस्थान, राजस्थान में अगर हम दोबारा सरकार बनाते हैं तो 2024 में बीजेपी के पास कुछ नहीं है। अगर आप संकल्प लेकर जाओगे तो यह हो जाएगा।
आज से ही मैदान में उतर कर चुनाव में जुट जाएं
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों से पायलट ने कहा अब चुनाव सिर पर आ गए हैं। कोई कह रहा है चुनाव में 100 दिन बचे हैं। तो कोई कह रहा है 90 दिन ही शेष है लेकिन वे तो कहते हैं शून्य दिन है चुनाव में। आप ये मानकर चलिए। ऐसे में चुनावी तैयारी को पूरी करना है इसके लिए हमे यह मानना होगा चुनाव आज से ही चालू हो गए हैं। चुनाव अभियान का आगाज कब होगा। कब दिल्ली से इसकी घोषणा होगी। इसका आप इंतजार न करें। पालट ने कहा जिन्हें अपनी सीट पर जीत का डंका बजाना है। वे लोग आज से ही मैदान में उतर कर चुनाव में जुट जाएं।
नेताओं के बीच थोड़ी बहुत बातें चलती रहेंगी
सचिन पायलट ने अपने और गहलोत के बीच कथित पुराने विवाद को लेकर भी कहा कि वे सब लोग जो कथित रूप से नेता हैं। यहां थोड़ा बहुत करते हमेशा रहेंगे। नेताओं के बीच थोड़ी बहुत इस तरह की बातें चलती रहेंगी लेकिन ये राजनीति है इसमें यह सब चलता है। जो मुद्दे सिद्धांत हम पहले भी उठाते रहे हैं और आप लोग भी उठाओगे तो सरकार बनेगी। यहां जयपुर में भाषण देने से काम नहीं चलेगा। हम भी क्षेत्र में जाएंगे। पायलट ने कहा सुन लो छत्तीसगढ़ और एमपी में तो बीजेपी भी मानती है कि हमारी पार नहीं पड़ेगी। रह गया राजस्थान, राजस्थान में अगर हम दोबारा सरकार बनाते हैं तो 2024 में बीजेपी के पास कुछ नहीं है। अगर आप संकल्प लेकर जाओगे तो यह हो जाएगा।
बीजेपी के पास कुछ नहीं बचा है
सचिन पायलट ने सम्मेलन में कहा बीजेपी के पास कुछ नहीं बचा है। बीजेपी केवल इंतजार कर रही है कि किस तरह फल आकर उसकी झोली में गिर जाए। लेकिन राजस्थान में अब यह होने वाला नहीं है। बीजेपी का जो हाल में हिमाचल में हुआ था। कर्नाटक में हुआ था। वही हाल यहां राजस्थान में भी होगा। सुन लो मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में तो बीजेपी भी यह मानती है कि कांग्रेस से पार नहीं पड़ेगी। अब रह गया राजस्थान। तो राजस्थान में अगर कांग्रेस की दोबारा सरकार बनती है तो 2024 के लिए बीजेपी के पास कुछ नहीं है। पायलट ने कहा सभी ये संकल्प लेकर जाएंगे कि चुनाव जीतना है तो यह हो जाएगा।