जेलेंस्की की अमेरिका को दो टूक, देश के साथ गद्दारी नहीं करूंगा, गाड़ी नहीं, हथियार चाहिए
रूस का यूक्रेन पर हमले का आज यानी 26 फरवरी को तीसरा दिन है. दोनों देशों की सेनाओं के बीच लगातार बमबारी भी चल रही है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वेलोडिमीर जेलेंस्की बड़ा ऐलान करते हुए यूक्रेन छोड़ने से साफ इंकार कर दिया है. उन्होंने अमेरिका के ऑफर को ठुकराते हुए साफ कहा कि उन्हें गाड़ी नहीं, लड़ने के लिए हथियार चाहिए.
दरअसल, अमेरिका ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को सुरक्षित निकालने की पेशकश की थी. लेकिन जेलेंस्की ने यूक्रेन की हिफाजत के लिए अमेरिका के ऑफर को ठुकरा दिया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें गाड़ियां नहीं, लड़ने के लिए हथियार चाहिए.
भागने की खबरों का किया खंडन
रूस- यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति के देश छोड़कर भागने की खबरें भी निकलकर सामने आ रही थी. इसके बाद राष्ट्रपति ने वीडियो जारी करते हुए इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका कि ओर से मिले देश छोड़ने वाले ऑफर पर भी साफ मना कर दिया.
उन्होंने कहा कि मैं भागने वालों में से नहीं हूं, आपको (अमेरिका) मेरी मदद करना है तो मुझे हथियार दीजिए, गोला बारूद दीजिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सब यहां हैं. हमारी सेना यहां है. सभी नागरिक यहां हैं. हम सब यहां अपनी आजादी, अपने देश की रक्षा कर रहे हैं, और इसी तरह करते रहेंगे. बता दें कि इस लड़ाई के बीच अमेरिकी सरकार की ओर से कहा गया है कि, अमेरिका जेलेंस्की को कभी भी यूक्रेन से निकालने के लिए तैयार है. ताकि, उनको रूसी सैनिकों द्वारा पकड़े जाने या मारे जाने से बचाया जा सके.
अमेरिका से पहले भी मिला था ऑफर
बताया जा रहा है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के निदेशक विलियम जे.बर्न्स ने जनवरी में जेलेंस्की से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को उनकी सुरक्षा को लेकर चेताया भी था. इसके बाद रूस की ओर से हुआ घटनाक्रम तेजी से बढ़ा और अब कीव पर कब्जे की लड़ाई अंतिम चरण तक आ पहुंची है.