Champions Trophy के फाइनल में युजवेंद्र चहल के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन?

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में युजवेंद्र चहल के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन?

युजवेंद्र चहल के साथ नजर आईं मिस्ट्री गर्ल का नाम महवश बताया जा रहा है. वायरल हो रहीं तस्वीरों में महवश सफेद टी-शर्ट और ब्लैक सनग्लासेज पहने नजर आईं. युजवेंद्र चहल ने अपनी नई दोस्त के साथ वाइट टी-शर्ट और ब्लैक जैकेट पहने हुए थे.

कौन है आरजे महवश?
23 जुलाई 1990 में जन्मी 34 वर्षीय युजवेंद्र चहल से 27 अक्टूबर 1996 में जन्मी आरजे महावेश का नाम जुड़ा है, जो अलीगढ़ में पैदा हुई एक फेमस यूट्यूबर हैं और अपने प्रैंक वीडियो के लिए जानी जाती हैं. महवश ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली, इसके बाद दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन की डिग्री पूरी की हैं. वह प्रैंक वीडियो के अलावा एक फेमस रेडियो जॉकी भी हैं, उन्होंने रेडियो मिर्ची 98.3 एफएम से अपने करियर की शुरुआत की और यूट्यूब पर वह अपने मजाकिया कंटेंट के लिए जानी जाती हैं.

कौन है ये मिस्ट्री गर्ल? जिसके साथ फाइनल देख रहे चहल
युजवेंद्र चहल के साथ स्टैंड में बैठी लड़की इन्फ्लुएंसर यूटूबर हैं, जो रेडियो जॉकी भी हैं. उनका नाम आरजे माहवाश है, वह पहले भी युजवेंद्र चहल के साथ देखी गई हैं. जब पहले इन दोनों की साथ में फोटो वायरल हुई थी, तब भी लोगों ने यही अंदाजा लगाया था कि धनश्री वर्मा से तलाक के बाद चहल आरजे माहवाश को डेट कर रहे हैं. हालांकि तब माहवाश ने अपने इंस्टाग्राम पर इन ख़बरों को बेबुनियाद बताया था

आरजे महविश ने किया पोस्ट
टीम इंडिया ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। जिसके बाद युजवेंद्र चहल के साथ स्पॉट हुई आरजे महविश ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने युजवेंद्र चहल के साथ जश्न मनाते हुए कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘कहा था ना जीता के आऊंगी, मैं टीम इंडिया के लिए गुड लक हूं

Exit mobile version