युवराज के शेर ने किया मुंबई में धमाल
रविवार को रिकॉर्ड्स का दिन अभिषेक शर्मा के नाम रहा। अभिषेक भारत के लिए टी-20I इनिंग में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले प्लेयर बन गए। वे एक पारी में भारत के हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर बनाने वाले प्लेयर भी बने अभिषेक शर्मा की रिकॉर्ड 135 रन की पारी से भारत ने पांचवें टी-20 में इंग्लैंड को 150 रन से हरा दिया इससे पहले अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर युवराज सिंह कई बार सोशल मीडिया पर खुल कर उनकी कमी को बता चुके थे, लेकिन इस बार उन्होंने इस युवा बल्लेबाज की दिल खोल तारीफ की। युवराज सिंह ने एक्स पर लिखा, ‘बहुत बढ़िया अभिषेक शर्मा, यही तो मैं तुमसे देखना चाहता था। मुझे तुम पर गर्व है मैच के बाद, अभिषेक शर्मा ने बताया कि यह पहला मौका था जब युवराज ने उन्हें बिना किसी धमकी के संदेश भेजा था. अभिषेक ने हंसी मजाक करते हुए कहा, “मुझे खुशी है कि यह पहली बार है जब युवराज ने ट्वीट किया और अंत में ‘चप्पल भेजने’ की बात नहीं की. आखिरकार, वह मुझसे गर्व महसूस कर रहे हैं.”