यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया की बढ़ती परेशानी…संसदीय समिति भी भेज सकती है रणवीर को समन…!कई सांसदों ने की शिकायत
यूट्यूब ने रणवीर अल्लाहबादिया का वो विवादित वीडियो अब अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। यूट्यूब की ओर से यह कार्रवाई दरअसल सूचना प्रसारण मंत्रालय के नोटिस के बाद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार यूट्यूब ने केन्द्र सरकार के हस्तक्षेप और कानूनी शिकायत के बाद समय रैना की ओर से होस्ट किए गए और रणवीर अल्लाहबादिया, जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी और अपूर्व मखीजा अभिनीत विवादास्पद इंडियाज गॉट लैटेंट का विवादित एपिसोड को भी पूरी तरह से हटाया है। यह वीडियो अब भारत में कहीं भी किसी साइट पर उपलब्ध नहीं है।
बता दें यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया अब इंडियाज गॉट लेटेंट शो के दौरान दिए अपने बयान को लेकर इस समय जबरदस्त बैकलैश का सामना कर रहे हैं। अब तो उनके काम पर भी इस पूरे विवाद का असर दिखाई देने लगा है। अपने पॉडकास्ट के लिए फेमस रणवीर के माफी मांग लेने के बाद भी गेस्ट अब सिंगर बी प्राक के शो में आने के लिए मना कर रहे हैं।
बता दें केन्द्र सरकार के निर्देश के बाद इस एपिसोड को आईटी अधिनियम, 2008 की धारा 69ए के तहत हटा दिया गया है। यह अधिनियम केन्द्र सरकार को भारत की संप्रभुता, रक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के हित में ऑनलाइन सामग्री को प्रतिबंधित करने का अधिकार प्रदान करता है।
संसदीय समिति भी भेज सकती है रणवीर को समन
वहीं दूसरी ओर रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ संसदीय समिति भी नोटिस भेज सकती है। दरअसल कई सांसदों की ओर से संसदीय समिति से रणवीर अल्लाहबादिया को लेकर शिकायत की गई है। जिसमें बताया गया है कि संसदीय समिति यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को नोटिस भेजने को लेकर विचार मंथन कर रही है। वहीं शिवसेना की ओर से प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा वे केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर इस मुद्दे को उठायेंगी।