महाराष्ट्र में योगी की धमक…माया नगरी मुंबई में छाए ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले पोस्टर …क्या बीजेपी फिर चलने वाली है हरियाणा वाला दांव
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के बीच मुंबई में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर दीवारों पर चस्पा की गई है। फोटो के साथ ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे वाले पोस्टर को विश्वबंधु राय नाम के एक शख्स के द्वारा लगाया गया है। बताया जा रहा है कि विश्वबंधु राय BJP समर्थक हैं। इस पोस्टर से एक बात तो तय है यह पोस्टर एक विशेष वर्ग को एक जुट करने के लिए लगाया है। तो क्या यह माना जाय महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हरियाणा की तर्ज पर रणनीति बनाई जा रही है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पोस्टर वॉर
महाराष्ट्र में छाया यूपी के सीएम योगी का पोस्टर
चुनाव में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले नारे की सुनाई दी गूंज
महाराष्ट्र में लगे पोस्टर! पोस्टर में संदेश…!
‘बंटेंगे तो कटेंगे’! कौन बंटेगा…कौन कटेगा?
पोस्टर पर नकवी का बयान…
कहा- आजादी के बाद हुआ बंटवारा
‘दोबारा न हो बंटवारा’
महाराष्ट्र विस चुनाव
कुल सीट- 288
बहुमत के लिए सीट- 145
नामांकन की तारिख- 29 अक्टूबर
मतदान की तारिख- 20 नवंबर
वोटों की गिनती- 23 नवंबर
मुंबर्ह शहर में यूपी के सीएम योगी की एक लाइन के कई पोस्टर्स दीवार पर लगाए गए हैं। अब कहा जा रहा है कि योगी के यह पोस्टर्स महायुति के ऐसे नेताओं को संदेश देने का प्रयास हैं जो टिकट न मिलने के बाद पार्टी से बगावत कर सकते हैं। क्योंकि पोस्टर्स में साफ लिखा है कि ‘बटेंगे तो कटेंगे।
वैसे बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी इस पोस्टर को भारत के विभाजन से जोड़ कर देखा है। आखिर क्या कहना चाहते हैं नकवी। क्या है उसके मायने और विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक जुटता का संदेश क्या कहलाता है।
महाराष्ट्र में योगी की धमक
सबसे पहले तो महाराष्ट्र में लगे पोस्टर को देखें।यूपी के सीएम योगी की धमक वाले इस पोस्टर में योगी का वह बयान साफ-साफ लिखा है। जिसने हरियाणा चुनाव में बीजेपी के सफलता का एक कारण रहा है। यह पोस्टर लोगों को एकजुट कर रहा है या फिर एक वर्ग से डरा रहा है। फिर दो वर्गों को दो खेमों में बांट रहा है। इसका अंदाजा आप लगाएगा,लेकिन बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बात बताई हैं वह बातें भी अहम हैं।
क्या हरियाणा के बाद योगी का मंत्र महाराष्ट्र में आएगा काम!
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का मंत्र क्या काम आएगा इस पर सियासत जारी है। सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के मंत्र को क्या महाराष्ट्र की चुनावी जंग में भी प्रयोग किया जाएगा। बता दें हरियाणा के विधानसभा चुनाव के समय यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाला नारा खासा प्रभावी रहा था। साीएम योगी के इसी मंत्र के जरिए विपक्षी इंडिया गठबंधन की जातीय पॉकेट्स को साधकर बीजेपी ने सत्ता हासिल करने की रणनीति को फेल किया था। वहीं अब अब महाराष्ट्र में भी बीजेपी इसी मंत्र से हिंदू वोटों को छिटकने से रोकने का प्रयास करेगी यह एक बड़ा सवाल है।
प्रकाश कुमार पांडेय