21 मार्च को योगी का होगा राजतिलक, उत्तराखंड में सस्पेंस बरकार

21 मार्च को योगी का होगा राजतिलक, उत्तराखंड में सस्पेंस बरकार

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी को यूपी में मिली प्रचंड जीत के बाद आलाकमान ने एक बार फिर योगी पर भरोसा जताया है. साफ हो चुका है कि योगी आदित्यनाथ को फिर से यूपी की कमान सौंपी जा रही है. योगी आदित्यनाथ 21 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. हालांकि इसके पहले तारीखों का ऐलान नहीं हुआ था. लेकिन अब शपथ ग्रहण के लिए 21 मार्च की तारीख का आधिकारिक ऐलान किया जा चुका है. पहले होली के बाद योगी के शपथ ग्रहण को लेकर कायस लगाए जा रहे थे.

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण की तैयारियां लगभर हो चुकी है. योगी 21 मार्च को 3 बजे अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शपथ लेगें. इस समारोह में पीएम मोदी भी शामिल होंगे. इसके अलावा विपक्ष के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा. इस समारोह में 2 से तीन लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.

यूपी, मणिपुर, गोवा का रास्ता साफ

आपको बता दें उत्तर प्रदेश के साथ ही मणिपुर और गोवा में सीएम ने नामों का ऐलान किया जा चुका है. आलाकमान ने गोवा में प्रमोद सावंत पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए उन्हें सीएम बनाने का ऐलान कर दिया है. वहीं मणिपुर में भी एन बीरेंन सिंह मुख्यमंत्री होंगे. लेकिन बीजेपी आलाकमान अभी तक उत्तर प्रदेश में सीएम चेहरे का ऐलान नहीं कर पाई है. आपको बता दें कि उत्तराखंड के चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे. लेकिन बीजेपी को इस पहाड़ी राज्य में प्रचंड बहुमत मिला था. ऐसे में अब देखना होगा कि इस पहाड़ी राज्य के लिए किसका नाम तय होगा.

Exit mobile version