यूपी सरकार के सूचना विभाग में बीते कई सालों से निदेशक की भूमिका निभा रहे शिशिर सिंह को अब रज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम MSME विशेष सचिव और सीईओ, खादी ग्राम उद्योग बोर्ड बना दिया गया है। उनके स्थान पर अब भदोही के डीएम विशाल सिंह को राज्य का नया सूचना निदेशक नियुक्त किया गया है। जबकि भदोही डीएम की कमान अब आईएएस शैलेश कुमार को सौंपी गई है।
- UP में 33 IAS के किए गए ट्रांसफर
- यूपी में 11 जिलों के डीएम बदले
- सीएम योगी के खास शिशिर सिंह को हटाया
- पीएम के भरोसेमंद कौशलराज सीएम के नए सचिव
- 3 सीनियर IPS और 24 PPS अफसरों का भी तबादला
- मेरठ जोन के ADG डी.के. ठाकुर को हटाया
योगी सरकार ने किया 33 आईएएस अफसरों का तबादला
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार की देर रात 33 आईएएस अफसरों का तबादला किया है। इनमें वाराणसी, आजमगढ़, बरेली, हापुड़, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, संतकबीरनगर, भदोही, महोबा और कुशीनगर के जिलाधिकारी और वाराणसी के मंडलायुक्त बदले गए हैं। निदेशक सूचना शिशिर की भी जिम्मेदारी योगी सरकार में बदल दी गई है। योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई साल से एक ही जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस अधिकारियों को अब नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। सोमवार की देर रात राज्य के 33 आईएएस अफसरों के तबादलों की लिस्ट में कई बड़े और चर्चित नाम शामिल हैं। हालांकि सबसे ज्यादा सुर्खियाें में जिस आईएएस का नाम है वो हैं सूचना निदेशक शिशिर सिंह और वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिनका ट्रांसफर हो चुका है।
MSME में भेजे गए सूचना निदेशक शिशिर सिंह
यूपी में कई सालों से सरकार के सूचना विभाग में निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे वरिष्ठ आईएएस शिशिर सिंह को अब सरकार ने विशेष सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम MSME के साथ खादी ग्राम उद्योग बोर्ड में सीईओ बनाया है। उनके स्थान पर भदोही में डीएम रहे विशाल सिंह को राज्य का नया सूचना निदेशक नियुक्त किया गया है। विशाल सिंह के स्थान पर भदोही की कमान आईएएस शैलेश कुमार को सौंपी गई है।
मुख्यमंत्री कार्यालय में अब कौशल राज शर्मा
पीएम के भरोसेमंद अफसरों में शामिल वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा को अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बनाया गया है। उनके स्थान पर वाराणसी के डीएम एस. राजलिंगम को नया कमिश्नर नियुक्त कर यह जिम्मेदारी दी गई है। वहीं आईएएस सत्येंद्र कुमार को वाराणसी का नया डीएम नियुक्त किया गया है।
आईएएस अधिकारियों की पूरी ट्रांसफर लिस्ट
- प्रेरणा शर्मा को डायरेक्टर SUDA
- अभिषेक पांडे को डीएम हापुड़
- संजय कुमार मीणा को वीसी, मेरठ विकास प्राधिकरण
- आईएएस शास्वत त्रिपुरारी को गोरखपुर मुख्य विकास अधिकारी
- रविंद्र कुमार द्वितीय को डीएम आजमगढ़
- अविनाश सिंह को डीएम बरेली
- नवनीत सिंह चहल को उत्तर प्रदेश सरकार में विशेष सचिव
- अनुपम शुक्ला को डीएम अंबेडकरनगर
- इंद्रजीत सिंह को विशेष सचिव ऊर्जा के साथ डायरेक्टर UP NEDA
- गौरव कुमार को लखनऊ नगर आयुक्त
- हर्षिका सिंह को सीडीओ प्रयागराज
- आर्यका अखोरी को चिकित्सा स्वास्थ्य में विशेष सचिव
- अविनाश कुमार को डीएम गाजीपुर
- मृदुल चौधरी को डीएम झांसी
- गजल भारद्वाज को डीएम महोबा
- महेंद्र सिंह तंवर को डीएम कुशीनगर
- विशाल भारद्वाज को विशेष सचिव मुख्यमंत्री
- आलोक कुमार को डीएम संतकबीरनगर
- डॉ.उज्जवल कुमार को यूपी मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन में एमडी
- पुलकित खरे के मिशन डायरेक्टर, कौशल विकास
- अनुभव सिंह को वीसी, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण
- शाहिद अहमद को सीडीओ श्रावस्ती बनाया गया है
- जगदीश – गृह विभाग का सचिव बनाया गया है
- अभय को राजस्व परिषद में सदस्य
- डॉ.वेदपति मिश्रा को राज्य सूचना आयोग में सचिव
आईएएस एल कोटेश्वर लू के पास से अब प्रमुख सचिव परिवहन के साथ यूपीएसआरटीसी अध्यक्ष का चार्ज वापस ले लिया गया। इसकी जिम्मेदारी अब आईएएस अमित गुप्ता को सौंप दी गई है। उन्हें राज्य का प्रमुख सचिव परिवहन और यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम का अध्यक्ष बनाया गया है।