यूपी की योगी सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए करने जा रही है ये बड़ा काम…इतनी होगी कमाई ..जानें कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ

Yogi government of UP is going to do this big thing to promote self-employment

यूपी की योगी सरकार दे रही फ्री में पॉपकॉर्न मशीन…..जानें कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ

उत्तर प्रदेश में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार कर ओर से एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई है। राज्य सरकार की ओर से भुर्जी समुदाय को फ्री में पॉपकॉर्न मशीन बांटने की घोषणा की गई है। जिसमें झांसी जिले की बात करें तो यहां 10 पॉपकॉर्न मशीनें फ्री दी जाएंगी। इसके लिए पात्र हितग्राही को 10 मई तक ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

दरअसल देश भर में बेरोजगारी इन दिनों मुंह फैलाए खड़ी है। ऐसे में रोजगार के लिए युवा जहां दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं तो वहीं ऐसे में राज्य सरकार की ओर से भी रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। इस बीच यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रोजगार को बढ़ावा देने के लिए अब फ्री में पॉपकॉर्न मशीन देने की घोषणा की है।

यह पॉपकॉर्न मशीन भुर्जी समुदाय के लोगों को दी जाएंगी। हर एक जिले में मशीनों का कोटा पहले से तय किया गया है। जिसमें झांसी में 10 मशीने फ्री में बांटी जाएंगी। इस तरह राज्य के रामपुर जिले में भी सरकार की ओर से 10 मशीन फ्री में बांटी जाएंगी। इससे भुर्जी समाज के युवाओं को रोजगार हासिल करने में मदद मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से राज्य में फ्री पॉपकॉर्न मशीनों का वितरण किया जाना है। इस योजना के लिए झांसी में जनपद में भी आवेदन पत्र मांगे गए हैं। इच्छुक युवा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। झांसी जनपद के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रामकिशोर ने जानकारी देते हुए कहा है कि भुर्जी समाज के कारीगर, इस उद्योग में रूचि रखने वाले युवाओं को जिले में 10 पॉपकॉर्न बनाने वाली मशीनें निशुल्क बांटी जाएंगी।

इस तरह कर सकते हैं पॉपकॉर्न मशीन के लिए अवेदन

राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 55 साल के मध्य होना चाहिए। उम्मीदवार को राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट upkvib.gov.in के माध्यम से अप्लाई करना होगा। इसके लिए 10 मई अंतिम तिथि है। झांसी जिला ग्रामोद्योग अधिकारियों की माने तो यह योजना में खासतौर से ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रूप से बेहद कमजोर और बीपीएल परिवार से ताल्लुक रखने वाले लोगों के लिए है। ऐसे ही लोगों को योजना में प्राथमिकता दी जाएगी।

बेरोजगारी दूर करने साथ पॉपकॉर्न मशीन से करें आमदानी

राज्य सरकार की ओर से यह योजना ऐसे लोगों की सहायता के लिए लाई गई है जो अपने स्वयं के बलबूते पर कुछ करना चाहते हैं। हालांकि संसाधनों के आभाव के चलते वे पीछे रह जाते हैं। ऐसे में मशीन मिलने के बाद ऐसे लोग खुद का अपना छोटा कारोबार भी शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही अपने परिवार की कमाई बढ़ा सकते हैं।

Exit mobile version