UP Budget : यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025—26 के लिए राज्य का बजट विधानसभा में पेश किया। योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने करीब 8 लाख, 8 हजार 736 करोड़ का बजट सदन में पेश किया है। बता दें कि यह योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट है। विधानसभा में वित्त मंत्री खन्ना ने योगी सरकार का रोडमैप रखा।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025— 2026 के लिए अपना बजट विधानसभा में पेश किया। इस दौरान यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना समेत तमाम मंत्री और विधायक सदन में मौजूद रहे। योगी के वित्त मंत्री ने सदन में बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तप्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाए जाने के लक्ष्य को रखा है। वित्तमंत्री खन्ना ने विधानसभा में 8 लाख, 8 हजार 736 करोड़ का बजट पेश किया है।
- हर वर्ग के लिए बजट में सौगातों की बरसात
- इन्फ्रास्टक्चर के लिए 22 प्रतिशत हिस्सा
- राज्य में बनेंगे चार नए एक्सप्रेस—वे
- आठ डाटा सेंटर्स और अमृत योजना2.0
- योगी सरकार के बजट में बड़े ऐलान
- उत्तर प्रदेश सरकार ने पेश किया अपना बजट पेश
- यूपी की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाए जाने का लक्ष्य
- 8 लाख, 8 हजार 736 करोड़ का बजट पेश किया
- मेधावी छात्राओं को पात्रता के आधार पर दी जाएगी स्कूटी
- युवाओं को ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा
- बजट में चार नए एक्सप्रेसवे का भी किया ऐलान
- 58 नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा
वित्तीय वर्ष 2025-2026 के बजट अनुमानों पर राज्य के वित्त मंत्री ने सदन में कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। इस लक्ष्य को पाने के लिए राज्य सरकार की ओर से 10 सेक्टर जिसमें कृषि और संवर्गीय सेवाएं, उद्योग, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, अवस्थापना, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ऊर्जा, पर्यटन, नगर विकास, वित्तीय सेवायें, पूँजी निवेश आदि चिन्हित करते हुये सेक्टरवार कार्ययोजना को तैयार किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के संबंधित विभागों की ओर से सेक्टरवार कार्य योजना पर काम किया जा रहा है। जिसकी समीक्षा नियमित रूप से लगातार की जा रही है।
वित्तमंत्री ने कहा सुचारू नीति कार्यान्वयन और व्यापार को आसान बनाने के साथ ही ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और निवेश आकर्षित करने के लिये लगातार विकास के कार्य के प्रति समर्पण भाव से उत्तप्रदेश के सभी अंचलों में संतुलित निवेश का समग्र प्रवाह और प्रदेश की जनता के जीवन उन्नयन के लिये दीर्घकालिक मूल्यों और उनके लिए व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया गया है।
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि हाल के वर्षों में राज्य में निवेश आकर्षण और औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश भारत में सबसे पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में उभर कर सामने आया है। राज्य सरकार की ओर से अवस्थापना सुविधाओं का त्वरित विकास किया जा रहा है। कई निवेशोन्मुख नीतियों को घोषित करने के साथ ही कारोबारी माहौल में भी अभूतपूर्व सुधार किया है। जिससे उत्तरप्रदेश की छवि आर्थिक रूप से पिछड़े राज्य से बदलकर अब एक प्रगतिशील राज्य के रूप में स्थापित हुई है।
योगी सरकार राज्य को एक मुख्य निवेश केन्द्र के साथ देश के ग्रोथ इंजन के रूप में स्थापित करने के अपने मिशन को कार्यान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिस तरह से सीएम योगी की ओर से एक तपोनिष्ठ कर्मयोगी के समान अहर्निश प्रदेश के विकास के लिये लगतार काम किया गया है उसके बारे में वे कहना चाहते हैं कि …’जिस दिन से चला हूं मेरी मंजिल पर नजर है। आंखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा।
वित्त मंत्री ने कहा राज्य में विकसित हो रही वायु, जल, सड़क और रेल नेटवर्क की कनेक्टिविटी से उत्तरप्रदेश राज्य के उद्योगों के साथ मैन्युफैक्चरिंग इकाईयों को अपना माल भारत और विदेशों के बाजारों तक भेजने के लिये परिवहन के विभिन्न साधनों के बीच बिना किसी बाधा के स्विच करने की सुविधा प्रदान करेगी।
(प्रकाश कुमार पांडेय)