योगी सरकार का नया फरमान नवरात्रि पर मंदिर मंदिर होगी अखंड रामायण

Yogi Akhilesh

योगी सरकार अखंड रामायण और दुर्गा सप्तसती के पाठ कराएगी। इस बार की नौदुर्गा में ये पाठ सभी शक्तिपीठों पर होगा। इस बारे में सरकार ने आदेश जारी कर दिए गए हैं। सरकार के इस ऐलान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आपत्ति दर्ज कराई है।

1 नौदुर्गा पर सभी मंदिरों और शक्तिपीठों पर दुर्गा सप्तसती का पाठ होगा

2- मंदिरों में अखंड रामायण भी होगी।

3 इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

नवरात्रि पर मंदिर मंदिर मनाया जाएगा जश्न

नवरात्रि पर मंदिर मंदिर जश्न मानया जाएगा। योगी के यूपी में मंदिर मंदिर में सरकार की ओर से

नवरात्रि का जश्न मनाया जाएगा। सरकार ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है और अलग अलग जिलों के डीएम को निर्देश दे दिए है। अब इस उत्सव की बागडोर जिला अधिकारी के हाथ होगी।

मंदिर मंदिर पाठ कराने और अखंड रामायण करवाने का जिम्मा जिला अधिकारी के हाथ होगा।

अखिलेश ने कहा धर्म का बाजारीकरण

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है। अखिलेश यादव का कहना है कि ये धर्म का बाजारीकरण किया जा रहा है जो ठीक नहीं है। अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला और कहा कि योगी सरकार ने पंडितों को मानदेय नहीं बढाया। श्रृद्दालुओं को भी सुविधा मिलती थी सरकार उस पर ध्यान नहीं दे रही बस धन उगाही पर ध्यान दे रही है।

योगी सरकार के फैसले से छिड़ी नई बहस

योगी सरकार के इस फैसले के बाद नई बहस छिड़ गई है। विपक्षी दल लगातार विरोध कर रहे हैं और बहस इस बात को लेकर है कि मजहबी मकसद के लिए सरकार खर्च कितना सही है।

यूपी में योगी का नया फरमान नवरात्रि में मंदिर मंदिर हो जश्न

 

Exit mobile version