मुख्यमंत्री का पद छोड़ेंगे Yeddyurappa ? किया बड़ा एलान

मुख्यमंत्री का पद छोड़ेंगे Yeddyurappa ? किया बड़ा एलान

कोरोना संकट के बीच ही कई राज्यों में सरकारों के ऊपर भी संकट मंडराने लगा है. उत्तरप्रदेश और राजस्थान में जारी सियासी हलचल के बीच ही अब कर्नाटक में भी राजनैतिक हलचल शुरू हो गई है. बीते कई दिनों से कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री का पद छोड़ने को लेकर खबरें आ रही है, इस बीच ही सीएम येदियुरप्पा ने खुद ही बड़ा एलान कर दिया है.

येदियुरप्पा ने दी सफाई 

आपको बता दें कि, कर्नाटक की सर्कार को लेकर खबरें आ रही है कि, पार्टी के नेताओं में नेतृत्व को लेकर असंतोष है जिस वजह से सीएम येदियुरप्पा कि कुर्सी जा सकती है. ऐसे में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि,  जिस दिन पार्टी हाईकमान मुझसे पद छोड़ने को कहेगा, उसी दिन मैं इस्तीफा दे दूंगा.

इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं 

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे को लेकर पार्टी के  विधायकों का कहना है कि , सीएम अपना कार्यकाल पूरा करेंगे और दो साल बाद भी अगले चुनावों के दौरान पार्टी का नेतृत्व करेंगे. वहीं सूबे के डिप्टी सीएम नारायण ने कहा कि उनके इस्तीफे देने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता. पार्टी में कही पर भी ऐसी कोई चर्चा नहीं हो रही है.

Exit mobile version