WTC 2023 फाइनल: पहले विराट ने ये क्यों कहा ‘हमें अब हल्के में नहीं लिया जा सकता’

Virat Kohli World Test Championship

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप यानी WTC 2023 का फाइनल मुकाबला बुधवार 7 जून को लंदन के ओवल मैदान में होगा। दर्शकों में इस बड़े मैच के लिए उत्साह चरम पर है। वहीं लंदन के ओवल मैदान में होने वाले इस मैच के लिए दो पिच तैयार की गई हैं। जो चर्चा में है। बता दें टीम इंडिया ने पिछले एक दशक से एक भी आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा नहीं किया है। ऐसे में टीम इंडिया किसी भी सूरत में यह महत्वपूर्ण टेस्ट चैंपियनशिप हारना नहीं चाहती। इसे अपने नाम करना चाहेंगी। बता दें फाइनल के लिए आईसीसी की ओर से ओवल के मैदान में दो पिच तैयार करवाई हैं।

मुकाबले से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा हमारी टेस्ट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही सरजमीं पर दो बार परास्त किया है। अब टीम इंडिया को एक टेस्ट टीम के रूप में हल्के में नहीं लिया जा सकता है। कोहली ने एक स्पोट्र्स चैनल से चर्चा के दौरान कहा प्रारंभिक तौर पर प्रतिद्वंद्विता काफी कड़ी थी। माहौल भी खासा तनावपूर्ण था। लेकिन जब से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में दो बार विजय हासिल की है तब से प्रतिद्वंद्विता सम्मान में बदल गई। अब टीम इंडिया को एक टेस्ट टीम के रूप में हल्के में नहीं लिया जाता है। कोहली ने कहा टीम इंडिया उस सम्मान को महसूस कर सकती हैं जब हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं। हमें उन्हें उनकी सरजमीं पर लगातार दो बार हरा चुके हैं। अब यह लड़ाई बराबरी की होगी। बता दें भारत ने इसी साल मार्च में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर शृंखला में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर जीत हासिल की थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़ जाता है मोटिवेशन

विराट ने यह भी कहा कि वे उस मानसिकता को समझते हैं। सभी खिलाड़ियों की सोच एक तरह की है। सभी प्रत्येक मौके का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। इसलिए इस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका मोटिवेशन काफी बढ़ जाता है। ये इतना अवेर और कॉम्पिटिटिव है कि उन्हें अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाना पड़ता है। वहीं कोहली का यह भी मानना है कि फाइनल का नतीजा ओवल में टीमों को परिस्थितियों से तालमेल बैठाने और इसे अपनाने पर निर्भर रहेगा। विराट कोहली ने कहा उन्हें लगता है ओवल में होने वाला ये मैच खासा चुनौतीपूर्ण होगा। उन्हें सपाट विकेट नहीं मिलेगा। ऐसे में बल्लेबाजों को भी सतर्क रहने की जरूरत है।

ओवल में दो पिच क्यों बनाई?

बता दें लंदन में इस समय तेल को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। इस प्रोटेस्ट के डर से ही आईसीसी यहां मैदान में दो पिच तैयार कराईं। उसे डर है कि कहीं प्रदर्शन कर रहे लोग स्टेडियम में आकर पिच और मैदान को नुकसान न पहुंचा दें। इस डर के चलते ही आईसीसी की ओर से मैदान में दो पिच तैयार कराई गई हैं। जिससे मैच में किसी भी तरह की बाधा ना आए।

Exit mobile version