6 बार के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह काफी चर्चा में है। वजह ये है कि उन पर महिला पहलवानों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। जांच हुई लेकिन रिपोर्ट में क्या हुआ इसका खुलासा भी नहीं हो पाया है। ऐसे में नाराजगी और बढ़ी तो एक बार फिर पहलवानों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया। इसके बाद भी न तो बृजभूषण को पद से हटाया गया और न ही प्रकरण दर्ज हुआ। अब देश के शीर्षस्थ न्यायालय से एफआईआर कराने के लिए गुहार लगाई गई।
. सियासी समीकरण में उलझ रही है कार्रवाई
. पश्चिम उत्तर प्रदेश में ठाकुरों के बीच पैठ
. टाडा सहित कई मामले दर्ज
. 11 साल से कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष है बृजभूषण सिंह
. खाप पंचायतें भी कर चुकी हैं विरोध
ठाकुर और जाटों की नाराजगी का डर
ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर वो कौन से कारण है जिसकी वजह से भाजपा के सांसद और बाहुबली की छवि वाले बृजभूषण सिंह पर शिंकजा नहीं कसा जा रहा है। राजनीति की दृष्टि से देखें तो पूरा मामला वोट बैंक के इर्दगिर्द घूमता नजर आता है। 11 साल से कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद पर काबिज बृजभूषण सिंह पर कार्रवाई न होने की वजह से हरियाणा की तमाम खाप पंचायतें भी नाराज हैं। भाजपा से सामने मुसीबत ये है कि उन पर कार्रवाई होती है तो यूपी में ठाकुर समुदाय की नाराजगी झेलना पड़ सकती है और भाजपा जोखिम उठाना नहीं चाहेगी। बृजभूषण सिंह ठाकुर समुदाय के नेता माने जाते हैं जमीनी पकड़ भी ठीक ठाक है। बाहुबली छवि होने के नाते उनका विरोध भी बहुत ज्यादा नहीं हो पाता है। उनकी पत्नी केतकी सिंह सांसद रह चुकीं हैं और बेटा दो बार से विधायक है। विरोधी कोई है नहीं,जो थे भी वो या तो दुनिया में नहीं है या फिर वे जेल में हैं। इसलिए कहा जाता है कि सिंह का पूर्वांचल के सियासी अखाड़े में कोई विरोधी नहीं है। ऐसे कदृावर नेता पर कार्रवाई होती है तो भाजपा के सियासी समीकरण बिगड़ सकते हैं।
चौंकाने वाले खुलासे
देश की महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के बारे जो खुलासे किए हैं वो चौंकाने वाले हैं।
पहलवान विनेश फोगट ने आरोप लगाते हुए कहा कि बृजभूषण शरण सिंह कई सालों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे है। इसके अलावा राष्ट्रीय शिविरों में कोचों ने शोषण किया है। जांच के लिए समिति बनी,लेकिन आगे क्या हुआ हम लोगों को कोई जानकारी नहीं दी गई।
टाडा के तहत हुआ था मामला दर्ज
भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह पर आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप भी लगे। जिसके कारण उन पर टाडा के तहत मामला भी दर्ज हुआ। बाद में सीबीआई की अदालत ने उन्हे बरी कर दिया था। रांची की एक घटना काफी चौंकाने वाली थी। जब मंच से कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण ने एक पहलवान को मंच पर ही थप्पड़ जड़ दिया। कारण सिर्फ इतना था कि रांची में अंडर 15 के तहत पहलवानों का चयन होना था। एक युवक गलत जानकारी देकर चयनित होने की फिराक में था। जिसकी जानकारी सिंह को हो गई थी तभी उन्होंने गुस्से में आकर मंच पर ही थप्पड़ मार दिया।
कई दर्जन स्कूल कॉलेज
चुनावी घोषणा पत्र के मुताबिक बृजभूषण सिंह के पास तमाम लक्सरी गाड़ियों के अलावा कई स्कूल और कालेज हैं। उनकी अपनी 10 करोड़ की चल और अचल संपत्ति है। जबकि उनकी पत्नी के पास 6 करोड़ की संपत्ति है।