वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगले महीने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. इससे पहले आईसीसी यानि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार टेस्ट चेंपियनशिप फाइनल खेलने वाली है. टीम के कई खिलाड़ी लंदन भी पहुंच चुके है. चलिए आपको और भी टीमों की प्राइज मनी के बारे में बताते हैं.
विनर को मिलेंगे 13 करोड़ रूपए
आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे साईकल के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. इस बार प्राइज मनी में इजाफा किया गया .टेस्ट चेंपियनशिप के दूसरे सर्कल का खिताब जीतने वाली टीम को 13 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, जो पिछली बार से करीब 1 करोड़ 29 लाख रुपये ज्यादा है. पिछली बार फाइनल में जीतने वाली न्यूजीलैंड टीम को 11.71 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में दिए गए थे.
बाकि टीमों को मिलेंगे इतने रूपए
उपविजेता टीम की प्राइज मनी में भी आईसीसी द्वारा इजाफा किया गया है. इस बार उपविजेता टीम को आईसीसी की तरफ से 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस तरह भारत ने 6.5 करोड़ रूपए तो अपने पक्के कर लिए है. आपको बता दें कि पिछली बार उपविजेता भारत को 5.8 करोड़ रुपये मिले थे.
बाकि टीमों को उनकी टेस्ट रैंकिग के हिसाब से प्राइज मनी का वितरण किया जाएगा. चलिए आपको बाकि टीमों की प्राइज मनी के बारे में भी बताते हैं.
साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट रैंकिग में तीसरे स्थान पर है. तीसरे स्थान वाली टीम दक्षिण अफ्रीका को लगभग 3.72 करोड़ रुपये मिलेंगे.
इंग्लैण्ड
इंग्लैण्ड चैंपियनशिप के इस सर्कल में कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. लेकिन टीम ने अपने प्रदर्शन से अपने फैंस को निराश किया. चौथे स्थान पर रहने वाली टीम इंग्लैंड को लगभग 2.9 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
श्रीलंका
श्रीलंका की टीम फाइनल खेलने की दावेदार थी, लेकिन अंत में टीम पांचवे स्थान पर रही. श्रीलंका को लगभग 1.65 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
न्यूजीलैंड , पाकिस्तान , वेस्टइंडीज और बांग्लादेश
ये चारों टीमे क्रम से छठवे , सांतवे , आंठवे और नौवें स्थान के बीच रही है. इसलिए इन चारों टीमों को आईसीसी की तरफ से लगभग 82.70 लाख रुपये दिए जाएंगे.
फाइनल के लिए घोषित टीमे
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर।)
स्टैंडबाय खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर।