WTC2023 : टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे दिन भारत के टॉप ऑर्डर ने टेके घुटने , टीम पर मंडरा रहा फॉलोऑन का खतरा

लंदन के द ओवल मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला जारी है. भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने दूसरे दिन क्रिकेट फैंस को निराश किया. पहले सत्र में भारत ने अच्छी गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को 469 रनों पर आउट कर दिया. लेकिन दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 5 विकेट खोकर 151 रन बनाए.

आपको बता दें कि पहले दिन ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने 251 रन की पार्टनरशिप की. दोनों दूसरे दिन भी बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन इस बार तेज गेंदबाजों ने सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी की. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने हेड के खिलाफ लगातार शॉर्ट गेंद फेंकी जिससे हेड पहले सेशन में 17 रन और बनाकर आउट हुए. हेड के विकेट के बाद भारत ने भी कैमरून ग्रीन को जल्दी आउट कर दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियन टीम धीरे धीरे पूरी दह गई..

रहाणे और भरत पर फॉलोऑन  बचाने की जिम्मेदारी
बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. टीम ने शुरूआत के 12 ओवरों में चार विकेट गंवा दिए, जिसके बाद रहाणे और जडेजा ने टीम को संभाला. दोनों ने 50 रन की पार्टनरशिप की , लेकिन जडेजा भी आखिरकार 48 रन बनाकर आउट हो गए. अब अजिंक्य रहाणे और विकेटकीपर केएस भरत नाबाद हैं . दोनों पर भारत के लिए फॉलोऑन बचाने की जिम्मेदारी है.

 

भारत को पार्टनरशिप की जरूरत
ऑस्ट्रेलिया ने भी शुरूआती ओवरों में विकेट खो दिए थे. लेकिन उसके बाद टीम को हेड और स्मिथ ने पार्टनरशिप कर उबारा था. दोनों ने 250 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप की थी. ठीक उसी तरह रहाणे और भरत को एक बड़ी साझेदारी करनी होगी, ताकि फॉलोऑन से बचा जा सकें. ओवल की पिच पर पार्टनरशिप बेहद अहम होने वाली है.

 

तीसरा दिन होगा अहम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC का फाइनल मैच रोमांचक मोड पर पहुंच चुका है. ऑस्ट्रेलिया इस समय मैच की ड्राईवर सीट पर है. ऑस्ट्रेलियन टीम भारत को फॉलोऑन खिलाकर मैच को उसके नतीजे तक आज ही पहुंचा सकती है. पूरे चांसेस है कि आज पता चल जाएगा कि भारत मैच को बचा पाएगा ही नहीं.

Exit mobile version