आईपीएल खत्म होने की कगार पर है और अब बारी है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की. भारतीय टीम को 7 से 12 जून के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है. फाइनल के लिए टीम को 3 बैचों में रवाना होना था. पहला बैच आज कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में रवाना होने जा रहा है. इस बैच में उन टीमों के खिलाड़ी होंगे, जो प्लेऑफ्स के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएं है. आपको बता दें कि भारतीय टीम लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने जा रही है.
ये खिलाड़ी आज होंगे रवाना
इंडियन टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टाफ की अगुवाई में आज पहला बैच रवाना होने वाला है. इस बैच में टीम के साथ विराट कोहली , मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और उमेश यादव रवाना होंगे. आरसीबी की हार के बाद विराट भी इसी बैच के साथ इंग्लैण्ड रवाना होंगे, पुजारा पहले से ही काउंटी क्रिकेट खेल रहे है , वे भी इस बैच के साथ 1 या 2 दिन में जुड़ जाएंगे. पहले बैच का मुख्य उद्देश्य इंग्लैण्ड की कंडीश्नस में अपने आप को ढ़ालने का होगा.
उनादकट भी हो रहे रवाना
उनादकट आईपीएल के दौरान गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से ही उनके खेलने पर संशय बना हुआ था, अब खबरे आ रही है कि उनादकट भी इंग्लैंड के लिए पहले बैच के साथ रवाना होंगे. BCCI की टीम उनादकट के साथ लगातार काम कर रही है और उनकी फिटनेस पर नजर बनाएं हुए.
10 साल से भारत नहीं जीता आईसीसी ट्राफी
भारतीय टीम पिछले 10 साल से कोई भी आईसीसी ट्राफी अपने नाम नहीं कर पाई है. टीम नॉकआउट स्टेजेस में जाकर बाहर हुई है. पिछले टेस्ट चैंपियनशिप में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था. बारिश से बाधित टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड़ की टीम ने भारतीय टीम को बुरी तरह से धूल चटाई थी.