विश्वकप 2023: टीम इंडिया को मिला सेमीफाइनल का टिकट, जानें किस टीम से होगी भारत की ​भिड़ंत

टीम इंडिया ने वर्ल्‍ड कप 2023 के अहम मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम को 243 रनों के बड़े अंतर से मात दे अपने विजयी अभियान को जारी रखा है। विराट कोहली ने अपने जन्‍मदिन पर साउथ अफ्रिका के खिलाफ शानदार शतक लगाया। इस जीत के दम पर अब यह तय हो गया है कि टीम इंडिया 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में वर्ल्‍ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच खेलेगी।

प्‍वाइंट्स टेबल में इस जीत के साथ भारत के पास आठ मैचों में आठ जीत के साथ टीम इंडिया के खाते में 16 अंक आ गए हैं। वहीं अंक तालिका में नंबर दो पर मौजूद रहने वाली साउथ अफ्रीका ने 8 मैच में से छह में जीत दर्ज की है। उसके पा 12 अंक हैं। अफ्रीकी टीम अपना अंतिम मैच को भी जीत जाती है तो अंक तालिका में उसके ज्‍यादा से ज्‍यादा 14 अंक होंगे। लिहाजा यह तय माना जा रहा हे कि भारत पहले स्‍थान पर रहते हुए ही अपने लीग स्‍तर के अभियान को पूरा करेगा।

न्‍यूजीलैंड और पाकिस्‍तान मजबूत दावेदार

वहीं आईसीसी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में वर्ल्‍ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाना है। जिसके लिए भारत ने दक्षिण अफ्रिका को परास्त कर मुंबई का टिकट कटवा लिया है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला किस टीम से होगा। विश्वकप में मौजूदा समीकरण पर गौर करें तो ऑस्‍ट्रेलिया ही नहीं पाकिस्‍तान के साथ न्‍यूजीलैंड और अफगानिस्‍तान में से कोई भी टीम अंक तालिका में चार नंबर पर रहते हुए अपने लीग मैच खत्‍म कर सकती हैं। इस मामले में न्‍यूजीलैंड और पाकिस्‍तान मजबूत दावेदारों की गिनती में माने जा रहे हैं। इन दोनों के पास आठ मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक हैं। नेट रन रेट के आधार पर इस समय न्‍यूजीलैंड प्‍वाइंट्स टेबल में चौथे स्‍थान पर है। अफगानिस्‍तान अगर अपने बाकी बचे दो मैच बड़े अंतर से जीतने में कामयाब हो जाता है तो वो चौथे स्‍थान पर अपने अभियान का अंत कर सकता है।

 

Exit mobile version