वर्ल्ड कप 2023 टीम इंडिया और अ​फगानिस्तान के बीच मैच आज, देखने को मिलेगा हाई स्कोरिंग मैच

World Cup 2023 Team India Afghanistan Match

वर्ल्ड कप 2023 में बुधवार को 9वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसमें भारत और अफगानिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी। दिल्ली के इस स्टेडियम की पिच की बात करें तो वह बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। इतना ही नहीं ग्राउंड छोटा होने के चलते मैदान पर चौके-छक्के लगाना भी खिलाड़ियों के लिए आसान होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत-अफगानिस्तान के बीच इस मैच में हाई स्कोरिंग देखने को मिल सकती है।

दरअसल वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी दिल्ली के इसी मैदान पर बना है। ये रिकॉड साउथ अफ्रीका के नाम है। जिसने इसी साल 428 रन बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। तब साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच के दौरान 700 से ज्यादा रन बने थे। वहीं भारत-अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच की बात करें तो अब तक सिर्फ 3 वनडे मैच खेले गए हैं। जिनमें भारत ने दो मैच जीते हैं। एक मैच बे नतीजा रहा था। ऐसे में टीम इंडिया अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की कोशिश इस मैदान पर करती नजर आएगी। क्रिकेट प्रेमियों को दिल्ली के इस छोटे मैदन में होने वाले मैच में चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है क्योंकि ये मैदान भी अपने हाई स्कोरिंग मैचों के लिए ही जाना जाता है। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला जीतकर यहां पहुंची है। जबकि अफगानिस्तान को अभी खाता खोलना है। टीम इंडिया दिल्ली के मैदान पर अफगानिस्तान की टीम को धूल चटाने के इरादे से इस बार फिर मैदान में उतरेगी। हालांकि अफगानिस्तान की टीम की स्पिन गेंदबाजी दमदार है।

टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज शामिल हैं।

मैदान में उतरेंगे अफगानिस्तान के ये खिलाड़ी

अ​फगानिस्तान में हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान) के साथ इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नवीन-उल-हक,मुजीब उर रहमान और फजलहक फारूकी शामिल हैं।

तीन में से दो मैच भारत ने जीते

टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच अब तक तीन वनडे मैच खेले गए हैं। जिनमें से दो मैच में भारत ने जीत हासिल की थी और एक मैच टाई रहा है। वहीं वर्ल्ड कप में भी दोनों टीम एक बार आमने-सामने हो चुकी हैं। जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी।

Exit mobile version