वर्ल्ड कप 2023: पाकिस्तान की टीम बांध रही बोरिया बिस्तर!, भारत और कीवी टीम के बीच पहला सेमीफाइनल

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड ने मैच में हराया तो श्रीलंका को लेकिन आंसू पाकिस्तानियों की आंख ने निकले। दरअसल 5 विकेट से श्रीलंका को हराकर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान की उम्मीद खत्म कर दी है। साथ ही इस जीत से कीवी टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री के लिए अपनी दावेदारी बेहद मजबूत कर ली है। लेकिन इससे बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम का बोरिया-बिस्तर बंधती नजर आ रही है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा पहला सेमीफाइनल

भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब सेमीफाइनल में एंट्री कर चुका है। सेमीफाइनल के लिए तीन टीमें भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही तय हो चुकीं। जबकि चौथी टीम के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी दावेदारी बेहद मजबूत कर ली है। ऐसे में कह सकते हैं कि न्यूजीलैंड ही वो चौथी टीम होने वाली है, जो भारत से पहले सेमीफाइनल में भिड़ेगी। यानी पाकिस्तान टीम का सफर अब खत्म ही मान लीजिए। धमाकेदार जीत के साथ कीवी टीम के 10 अंक हो गए हैं और उसका नेट रनरेट भी +0.743 का हो गया है। यूजीलैंड ने श्रीलंका पर धमाकेदार जीत के बाद सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। इस तरह भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही नॉकआउट स्टेज में पहुंच चुकी हैं। वहीं अब कीवी टीम ने भी अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। न्यूजीलैंड की इस जीत ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मुकाबले सिर्फ औपचारिक बना दिए हैं। कीवी टीम ने श्रीलंका के खिलाफ अपना नेट रन रेट बहुत बेहतर कर लिया है। अब ऐसे में पाकिस्तान और अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो असंभव काम को संभव करना होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत का सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड से कन्फर्म है। उधर साउथ अफ्रीका दूसरे सेमीफाइनल में 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने को तैयार है। इन चार टीमों में से जो दो टीम निकलकर आएंगी उनमे फाइनल मुकाबला होगा।

15 को पहला और 16 को होगा दूसरा सेमीफाइनल

विश्व कप 2023 के दो सेमीफाइनल 15 नवंबर और 16 नवंबर को खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल पॉइंट्स टेबल की टॉपर टीम और चौथे पायदान पर रहने वाली टीम के बीच होगा। दूसरे सेमीफाइनल में दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम की बीच भिड़ेगी। यानी 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल होगा। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम अगले दिन 16 तारीख को ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में भिड़ेगी।

औपचारिक रह गई पाकिस्तान और इं​ग्लैंड की लड़ाई

पाकिस्तान और अफगानिस्तान टीम सेमीफाइनल के लिए उम्मीदें एकदम ना के बराबर ही हैं। अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में एंट्री करना है तो उसे ग्रुप स्टेज में आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड 278 रन के बड़े से परास्त करना होगा। हालांकि इतने बड़े अंतर से मैच जीतने के लिए पाकिस्तान को 400 या 450 से ज्यादा का स्कोर बनाना होगा। इसके बाद दमदार गेंदबाजी भी करना होगी। क्योंकि दूसरा ऑप्शन ये भी है कि उसे 16 गेंद में 11 सदस्यों वाली इंग्लैंड की टीम के 10 खिलाड़ियों को आउट करना होगा। लेकिन उसका पिछला प्रदर्शन देखते हुए ऐसा कर पाना बेहद मुश्किल लग रहा है। दूसरा ऑप्शन यह भी है कि यदि इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम बाद में बैटिंग करती है यानी टारगेट चेज करती है, तो उसे 16 गेंदों में ही इंग्लैंड को ऑलआउट करना होगा। 284 गेंद बाकी रहते हुए मुकाबला जीतना होगा। यह तो किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। ऐसे में दोनों ही मामलों में पाकिस्तान को अब कुदरत के निजाम का ही सहारा मान सकते हैं। वहीं अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में आना है उसे दक्षिण अफ्रीका की टीम को कम से कम 438 रनों से मात देनी होगी। यह भी असंव है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अब सिर्फ औपचारिक मैच ही रह गए हैं।

Exit mobile version