विश्व कप 2023: ऑस्ट्रेलिया फिर बना 6वीं बार विश्व विजेता

World Cup 2023 Australia again becomes world champion for the 6th time

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का खिताब जीतने का सपना फिर टूट गया है। रविवार 19 नवंबर को खेले गए इस फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की टीम के हाथों 6 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ठीक ठाक रही थी लेकिन बीच में लगातार गिरते विकेट के बाद दबाव बढ़ता गया और पूरी टीम 240 रन ही बना सकी। इस लक्ष्य को कंगारु टीम 43 ओवर में हासिल करते हुए भारत को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी।

 

बता दें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखने स्टेडियम पहुंच थे। अहमदाबाद स्थित अपने ही नाम के दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में पीएम मोदी के साथ देश के गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे..इसके अलावा पॉलिटिक्स के साथ-साथ बॉलीवुड और ग्लैमर इंडस्ट्री के भी कई बड़े नाम स्टेडियम में मौजूद रहे।

बता दें वनडे वर्ल्ड कप के इस फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से शिकस्त देकर ऑस्ट्रेलिया छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गया है। गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस महामुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में टीम इंडिया जब बेटिंग करने उतरी तो पूरी टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। वहीं इसके बाद 241 रन के इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाते हुए ट्रॉफी पर अपना नाम लिख दिया।

फिसला हार का बदला लेने का मौका

क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया। इस मैच को जीतकर कंगारु टीम विश्व विजेता बनी। जबकि हारने पर टीम इंडिया को उप-विजेता माना गया।। इसके साथ ही 19 नवंबर की रात को आईसीसी की ओर से आयोजित वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो गया। पिछले 2003 के फाइनल मैच में उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से हराकर विश्व कप जीत लिया था। अब 20 साल बाद एक बार फिर भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली है।

Exit mobile version