भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह यौन उत्पीड़न केस में हर दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं। उनपर कथित तौर पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप है। यह लगाने वाली महिला पहलवानों के समर्थन में एक अंतरराष्ट्रीय कुश्ती रेफरी समेत चार ने दिल्ली पुलिस में अपने बयान दर्ज कराएं हैं। जिससे बृजभूषण की दिक्कतें बढ़ सकती हैं।
- हर दिन हो रहा नया खुलासा
- खुलासे के बीच बोले बृजभूषण
- ‘सारे विषय कोर्ट के संज्ञान में हैं’
- ‘अब उन्हें कुछ नहीं कहना’
- ’15 जून को दाखिल होगी चार्जशीट’
- बृजभूषण के निज सचिव का दावा
- ‘बेगुनाह हैं बृजभूषण शरण सिंह’
वहीं महिला पहलवानों और बीजेपी सांसद भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के मामले में गुरुवार को नए तथ्य सामने आने के बाद अब बृजभूषण सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में 15 जून तक चार्जशीट दाखिल होगी। ऐसे में उन्हें नहीं लगता कि अब इस बारे में कुछ कहना चाहिए। अब सारे विषय कोर्ट के संज्ञान में है। सरकार ने आश्वासन दिया है कि 15 जून तक चार्जशीट दाखिल होगी। ऐसे में तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। कैंप के दौरान चयन में अनदेखी किए जाने के बाद नाबालिग पीड़िता के पिता द्वारा बदला लेने के लिए POCSO एक्ट के तहत शिकायत दर्ज़ करने को लेकर मीडिया के सवालों को लेकर बृजभूषण ने कहा अब यह काम अदालत का है।
एसआईटी कर चुकी है करीबियों से पूछताछ
बता दें पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के बीच पिछले दिनों दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने बृजभूषण शरण सिंह के करीबियों से गहन पूछताछ की थी। एसआईटी न गोंडा के विष्हनोरपुर गांव पहुंचकर वहीं भी पूछताछ की थी। इसके बाद टीम दिल्ली लौट आई। अगले दिन बीजेपी सांसद भी दिल्ली पहुंचे। फिलहाल वे इन दिनों दिल्ली में अशोका रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर हैं।
11 जून को कैसरगंज में जनसभा
बता दें अयोध्या की जनचेतना रैली रद्द कर दी गई है। ऐसे अब 11 जून को उनके संसदीय क्षेत्र कैसरगंज में जनसभा आयोजित की गई है। इस जनसभा में बृजभूषण सिंह अपनी ताकत दिखाने की कोशिश करेंगे। चर्चा है कि केन्द्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बृजभूषण ये जनसभा कर रहे हैं। इस सभा में लाखों की भीड़ जुटने की उम्मीद लगाई जा रहा है। जिसमें वे रैली के जरिए अपना शक्तिप्रदर्शन करेंगे।
निजी सचिव का दावा,बेगुनाह हैं बृजभूषण
वहीं दिल्ली पुलिस की जांच के दौरान बृजभूषण सिंह के निजी सचिव संजीव सिंह का कहना है कि बृजभूषण शरण सिंह पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो निराधार हैं। संजीव ने कहा महिला पहलवानों की ओर से लगाए गए आरोप में बेगुनाही के सारे सबूत मौजूद हैं। सबूत ना होते तो आज कुछ प्रणाम अलग ही होता। बेगुनाही के सभी सबूत दिल्ली पुलिस और सुप्रीम कोर्ट में जमा कर दिए हैं। जिस पर आगे क्या करना है। यह जांच टीम और कोर्ट पर सबकी निगाहें बनी हुई है।