महिला टी-20 विश्व कप की शुरुआत आज से, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा, कप पर हैं निगाहें

डरबन। महिला टी-20 वर्ल्ड कप के 8वें संस्करण की शुरुआत आज से दक्षिण अफ्रीका में हो रही है। मेजबान दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच रात 10:30 बजे से पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच 12 फरवरी को पाकिस्तान से खेलेगी।10 टीमों का यह टूर्नामेंट 17 दिन तक चलेगा। जानते हैं, कुछ क्विक फैक्ट्स।

ऑस्ट्रेलिया है सबसे अधिक बार जीती

ऑस्ट्रलिया की महिला टीम टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम है। इस टीम ने 7 में से 5 बार खिताब जीता है। 2010, 2012 और 2014 में खिताबी हैट्रिक बनाने के बाद टीम ने 2018 और 2020 में भी टाइटल जीता। इस बार भी इसकी निगाहें जीत के साथ हैट्रिक बनाने की होगी। वैसे, पिछले टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को ही हराकर चैंपियन बनी थी।

आधे महीने से अधिक चलेगा टूर्नामेंट

इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में खेला जाएगा। 17 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को केप टाउन में होगा। 10 टीमों को 5-5 के दो समूहों में बांटा गया है। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

Exit mobile version