महाकाल की नगरी उज्जैन में जालसाज सक्रिय…महाराष्ट्र की महिला श्रद्धालुओं के साथ ठगी…रुम बुकिंग के नाम पर की ठगी

Woman devotee cheated in Mahakal city Ujjain Dharamshala room booking online fraud

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में महाराष्ट्र की तीन महिलाओं के साथ ठगी का मामला सामने आया है। श्रद्धालु महिलाओं से धर्मशाला में रुम की बुकिंग कराने के नाम पर ऑनलाइन ठगी की गई। जालसाजों ने महिलाओं से 6 हजार रुपए की ठगी की। यह तीनों महिला श्रद्धालु जब हरसिद्धि मंदिर के पास बनी धर्मशाला पहुंची तो उन्हें पता चला कि उनके नाम से धर्मशाला में कोई रूम बुक नहीं है।

बता दें महिलाओं ने ठगों के कहने पर राशि ट्रांसफर कर दी,लेकिन वे ठगी का शिकार हुई हैं इसका खुलासा तब हुआ जब वे उज्जैन में धर्मशाला पहुंची। जहां उनके नाम से कोई भी बुकिंग नहीं मिली। इसके चलते तीनों महिला श्रद्धालुओं को पूरी रात स्टेशन पर ही गुजारने को मजबूर होना पड़ा। फिलहाल इस मामले में मंदिर समिति जांच की ओर से बाद एफआइआर दर्ज कराये जाने की बात कह जा रही है। बता दे पूरा मामला 8 नवंबर का है और ठगी की यह वारदात पंडित सूर्यनारायण व्यास धर्मशाला के नाम पर की गई। धर्मशाला के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाई गई है, जिसके जरिए ठगी को अंजाम दिया गया है।

गूगल पर सब कुछ सहीं नहीं होता!

दरअसल महाराष्ट्र की इन तीनों महिला श्रद्धालुओं को उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करना थे। जिसके लिए वे पहले से धर्मशाला या होटल बुक कर लेना चाहती थीं। इसके लिए उन्हें महाकाल मंदिर की पंडित श्री सूर्य नारायण के नाम से बनी धर्मशाला के बारे में जानकारी मिली। ठगी का शिकार दर्शनार्थियों ने मंदिर समिति को बताया कि उन्हें महाकाल मंदिर की धर्मशाला पंडित सूर्य नारायण धर्मशाला की जानकारी मिली थी। गूगल पर सर्च करने पर इस धर्मशाला से संपर्क के लिए मोबाइल नंबर भी मिल गया। जिसके बाद तीन महिलाओं ने 5 नवंबर को धर्मशाला में रुम बुक किये और बुकिंग के 6 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर भी कर दी। यहां उज्जैन पहुंचे तो पता चला उनके साथ ठगी हुई है। कमरा बुक कराने के लिये 6 हजार देने के बाद भी उन्हें स्टेशन पर ही पूरी रात गुजारना पड़ी।

Exit mobile version