सर्दी का सितम जारी : उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का दौर भारी…लखनऊ से पटना और पानीपत तक ओला-बारिश…

Winter storm North India severe cold Madhya Pradesh Lucknow Patna Panipat hailstorm and rain

भारतीय मौसम विभाग ने देश के उत्तर और पश्चिम हिस्से में अगले पांच दिन तक कड़ाके की ठंड की चेतावनी जारी की है। इस रीजन में ओला वृष्टि और बारिश के साथ ही घने कोहरे की भी चेतावनी जारी की गई है। दरअसल यह परिस्थिति पश्चिमी विक्षोभ के चलते बनी है। इसके साथ में चल रही पूर्वी हवाओं के चलते खासतौर पर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार और हरियाणा के साथ पंजाब में ओला वृष्टि की संभावना जताई गई है। वहीं आने वाले पांच दिनों तक समूचे उत्तर भारत और पूर्वोत्तर में घना कोहरा छाये रहने की संभावना है।

MP में नर्मदापुरम समेत 7 जिलों में ओले का अलर्ट

CG में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश का अलर्ट

बता दें इन दिनों पहले से उत्तर और पश्चिम भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शुक्रवार की ही रात दिल्ली एनसीआर में कोल्ड वेव का असर देखा गया। ऐसे में मौसम विभाग के दिल्ली केंद्र के अनुसार शनिवार को भी दिल्ली एनसीआर के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा भी कई जिलों में भी कोल्ड डे रहा। उधर पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगहों पर ग्राउंड फ्रॉस्ट दर्ज किया गया है। इसी प्रकार पंजाब और हरियाणा के साथ उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार के बड़े हिस्से घने कोहरे के आगोश में रहे।

हिमालयी क्षेत्र में हो सकती है बर्फबारी

बता दें इसी प्रकार मध्य प्रदेश के साथ हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा में कोहरे के चलते दृष्यता घटकर 50 मीटर से भी कम रह गई। वहीं दक्षिण भारत की बात करें तो तमिलनाडु और पुडुचेरी आदि में बारिश ने ठंड बढ़ा दी। मौसम विभाग की माने तो रविवार के दिन पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश के साथ बर्फबारी की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश और राजस्थान में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना नजर आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में भी
आंधी-तूफान की भी स्थिति बन सकती है।

पूर्वोत्तर में होगी गरज के साथ बारिश

इसी प्रकार 13 जनवरी सोमवार को अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा के अलावा असम के साथ मेघालय में भी गरज के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग की ओर से 15 जनवरी तक तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की ओर से अगले एक सप्ताह के लिए अनुमान जारी किया गया है। जिसके मुताबिक समूचे उत्तर भारत पूरे हफ्ते कोहरे और ठंड से प्रभावित रह सकता है। वहीं पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश आदि में भी बर्फबारी का दौर जारी रह सकता है।

एमपी की राजधानी भोपाल में आधी रात को हुई बारिश

मध्य प्रदेश का मौसम भी उतार-चढ़ाव की चपेट में है। यहां वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से शनिवार रविवार की दरमियानी रात राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। चंबल अंचल के भिंड, मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर के साथ दतिया, रतनगढ़, श्योपुर और गुना में हल्की बारिश और आंधी के हालात बने हुए हैं। जबकि आज रविवार को रायसेन, विदिशा, राजगढ़, सांची, निवाड़ी, ओरछा, टीकमगढ़ और छतरपुर भी हल्की बारिश के जारी रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं जबलपुर और खजुराहो के साथ छिंदवाड़ा में कुछ घंटे बाद बारिश हो सकती है।

Exit mobile version