महाकुंभ 2025: योगी सरकार पेश करेगी महाकुंभ के लिए अनुपूरक बजट…जानें क्या होता है अनुपूरक बजट

Winter session of UP Assembly before Mahakumbh 2025 Supplementary Budget CM Yogi Adityanath

महाकुंभ 2025: योगी सरकार पेश करेगी महाकुंभ के लिए अनुपूरक बजट…जानें क्या होता है अनुपूरक बजट

महाकुंभ 2025 से पहले यूपी विधानसभा का शीत कालीन सत्र शुरू हो गया है। ऐसे में शीत कालीन सत्र खासा अहम हो सकता है। योगी सरकार महाकुंभ का आयोजन दिव्‍य और भव्‍य करने की तैयारी में जुटी है। ऐसे में योगी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। ऐसे में योगी सरकार विधानसभा में पेश होने वाले अनुपूरक बजट में महाकुंभ को विशेष पैकेज दे सकती है।

इसके लिए योगी सरकार सदन में अनुपूरक बजट भी पेश कर सकती है। शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में पेश किया जाने वाला अनुपूरक बजट पूरी तरह से महाकुंभ पर ही केंद्रित रहने वाला है। ऐसे में सवाल उठता है आखिर यूपी की योगी सरकार को क्‍यों अनुपूरक बजट पेश करना पड़ रहा है।

International Forest Fair in Bhopal from 17th to 23rd December
अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का आगाज आज

इससे पहले जानें क्‍या होता है आखिर अनुपूरक बजट?

अनुपूरक बजट दरअसल एक ऐसा वित्तीय दस्तावेज होता है, जिसे सरकार किसी भी वित्तीय वर्ष के दौरान विधानसभा के पटल पर पेश कर सकती है। जब सरकार को अपने पहले से मंजूर बजट में अतिरिक्त खर्च की जरुरत होती है, तो अनूपुरक बजट उन व्यय को कवर करने के लिए विधानसभा में पेश किया जाता है। जिनको अनुमानित बजट में शामिल नहीं किया जा सका था, या नई परिस्थितियों के कारण जो व्यय अतिआवश्यक हो गए हैं। यह अनूपुरक बजट वित्त वर्ष के बीच में किसी विभाग या मंत्रालय की किसी परियोजना के लिए अतिरिक्त राशि खर्च करने के लिए भी लाया जाता है। अनूपुरक बजट खर्च के अनुमान के साथ विधानसभा में पेश किया जाता है।

आखिर जरूरत पड़ गई योगी सरकार को?

बता दें कि यूपी की योगी सरकार ने इसी साल 2024 के फरवरी महीने में मूल बजट विधानसभा में किया था। यह मूल बजट करीब 7.36 लाख करोड़ रुपये का था। इसके बाद राज्य के वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने 30 जुलाई को 12,909.93 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया था। अब एक बार फ‍िर से योगी सरकार सदन में अनुपूरक बजट पेश करने जा रही है। यह अनूपुरक बजट पूरी तरह प्रयागराज महाकुंभ 2025 पर केंद्रित रहने वाला है। बता दें कि इससे पहले यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान योगी सरकार ने 12,209 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट भी पेश किया था। इस बार का अनुपूरक बजट करीब 10,000 करोड़ रुपये का होने की उम्मीद जताई जा रही है।

(प्रकाश कुमार पांडेय)

Exit mobile version