पाकिस्तान क्यों है बांग्लादेश से दोस्ती को बेताब कंगाल पाकिस्तान को क्या मिलेगा
बांगलादेश की पूर्व पीएम शेक हसीना का देश छोड़ने के बाद हाल के दिनो में देखा गया है की बांग्लादेश और पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे हुए हैं यहा दोनो देश अब भारत के विरोध में काम कर रहै हैं हाल के दिनो में देख गया है की बाग्लादेश में रह रहै हिन्दू अल्पसंख्यकों पर जमकर हमले हुए हैं
बांग्लादेश का पाकिस्तान से बढ़ता लगाव
हाल के दिने में देखा गया है की पाकिस्तान बांग्लादेश के रिश्ते काफी मजबूत हुए हैं पाकिस्तान के सनेना प्रमुख जनरल आसिन मुनिक ने हाल ही में बांगलादेश के सैन्य अधिकारी लेफ्टिंनेंट जनरल कमरुल हसन से हाल ही में पाकिस्तान की राजधानी इ्सलामाबाद में मुलाकात की थी इस मुलाकात को ऐतिहासिक बताया जा रहा है अब बांगलादेश और और पाकिस्तान की बड़ती नजदिकीयां लोगो चौंका रही हैं
पाकिस्तान से बड़ता व्यापार
बांग्लादेश इस समय पाकिस्तान से कई चीजें खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहा है। इनमें चीनी से लेकर प्याज और आलू तक शामिल हैं। इन चीजों को पहले बांग्लादेश भारत से खरीदता था। लेकिन अब मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार भारत से किनारा कर रही है
भारत से पंगा बांगलादेश को पड़ेगा मंहगा
बांग्लादेश भारत का एक झटका नहीं झेल पाएगा बांग्लादेश अभी भी कई खाने-पीने समेत दूसरी कई चीजों को लेकर भारत पर बहुत निर्भर है। अग बांग्लादेश भारत से दूरी बनाता है तो यह उसकी अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक हो सकता है।