उत्तरप्रदेश के अयोध्या में दलित युवती से रेप और उसकी हत्या के मामले में सियासत गरमाती नजर आ रही है। इसे लेकर के बाद साजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद रविवार को प्रेस कांफ्रेस कर रहे थे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अवधेश प्रसाद अचानक फूट फूटकर रोने लगे। इसे देखकर मौके पर मौजूद मीडिया के लोगों के साथ हर कोई भौचक्का रह गया। इतना ही नहीं इस दौरान सपा सांसद ने इस्तीफे की भी धमकी दे डाली।
रेप के बाद दलित युवती का मर्डर
दरअसल अयोध्या में दलित युवती की हत्या के मामले को लेकर सपा के सांसद अवधेश प्रसाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी बात रख रहे थे।. इस बीच एक अजीब सा वाकया वहां देखने को मिला। दरअसल सपा सांसद अवधेश प्रसाद अयोध्या में दलित युवती के साथ रैप के बाद नृशंस हत्या की घटना पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान वे दुखी होकर फूट फूटकर रोने लगे।
दलित युवती के साथ रेप और उसकी नृशंस हत्या के मामले को लेकर एक दिन पहले अवधेश प्रसाद ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात भ्ी की थी। उन्होंने युवती को न्याय दिलाने का भरोसा परिवार को दिलाया था। बाद में इसी मामले को लेकर वे प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे जहां वे फफक-फफक कर रो पड़े।
इस्तीफे की दी धमकी
सपा अवधेश प्रसाद ने कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर लोकसभा में मोदी के सामने आवाज उठायेंगे। न्याय नहीं मिला तो अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा हम बेटी की इज्जत को बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं। अब इतिहास क्या कहेगा?