क्यों मोदी की दीवानी हो रही दुनिया,ये है वजह

बाइडन ने मांगा ऑटोग्राफ

कहते हैं झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए…। इस वाक्य को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सच करके दिखा दिया है। सिर्फ भारत ही नहीं पूरी ​दुनिया में उनके नाम का डंका बज रहा है। उनके प्रति लोगों में लगातार दीवानगी बढ़ रही है। हाल ही में पापुआ न्यू गिनी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। वहां के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे ने, न केवल पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया बल्कि उनके पैर छूने से भी खुद को नहीं रोक पाए। मोदी ने भी पूरी आत्मीयता से उन्हे अपने गले से लगा लिया।
स्वागत और सम्मान की बात सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं रही। प्रधानमंत्री मोदी जब पीएम जेम्स मारपे के साथ सम्मेलन की सह अध्यक्षता कर रहे थे,तब मारपे ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि “हम वैश्विक पावरप्ले के शिकार हैं। पीएम मोदी ग्लोबल साउथ के नेता हैं और हम वैश्विक मंचों पर आपके (भारत) नेतृत्व का समर्थन करेंगे। जेम्स मारापे बोले, “आप (पीएम मोदी) वो आवाज हैं जो हमारे मुद्दों को उच्चतम स्तर पर पेश कर सकते हैं।

बाइडन ने मांगा ऑटोग्राफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूरी दुनिया दीवानी है। आम से लेकर खास तक उनके दीदार करना चाहता है,उन्हे सुनना चाहता है। यही वजह है कि दुनिया का सुपरपॉवर देश अमेरिका भी मोदी की दीवानगी से अछूता नहीं है। खुद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन भी मोदी का ऑटोग्राफ मांगने से खुद को नहीं रोक पाए। उन्होंने ऑटोग्राफ की आग्रह करते हुए कहा कि पूरा अमेरिका आपको चाहता है। लोग बड़ी संख्या में आपको अमेरिका बुलाना चाहते है। हमारे पास हर रोज लाखों संदेश आते हैं जिसमें उनका आग्रह होता है कि पीएम मोदी का अमेरिका आने का न्यौता दिया जाए।

एक समय था जब मोदी को नहीं दिया था वीजा

ये वही अमेरिका का जिसने 2005 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को वीजा देने से साफ इंकार कर दिया था। अमेरिका ने अपनी चिट्टी में यहां तक कहा था कि अभी अमेरिका ने अपनी वीजा पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया है। आज वही अमेरिका मोदी का दीवाना है। वहां के राष्ट्रपति बाइडन खुद मोदी से ऑटोग्राफ का आग्रह कर रहे हैं। साथ ही यह भी कह रहे हैं कि पूरा अमेरिका आपसे मिलने और आपको सुनने के लिए बेचैन है। ये भी सच है कि मोदी ने अपनी योग्यता की बदौलत पूरी दुनिया को झुका दिया है और भारत अपने प्रधानमंत्री पर गौरव महसूस कर रहा है।

Exit mobile version