दिल्ली के डिप्टी सीएम वर्मा ने किससे कहा 10 साल में चमड़ी मोटी हो गई है.. जानें एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को क्यों किया सस्पेंड
दिल्ली के डिप्टी सीएम और PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों को लेकर बड़ी बात कही है। दिल्ली के पटपड़गंज में नालों की बदतर हालात देख उन्होंने एक कार्यकारी अभियंता को तत्काल निलंबित कर दिया। इस निरीक्षण के दौरान मंत्री वर्मा ने NH-9 सर्विस लेन के किनारे स्थित नालों की गंदगी और रखरखाव में कमी पाई थी। अधिकारियों की लापरवाही पर उन्होंने भी अपनी नाराजगी जताई। साथ ही सभी PWD अधिकारियों को चेतावनी दी कि वे अपनी जिम्मेदारियों का पालन ईमानदारी से करें अन्यथा सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
मंत्री ने किया साफ
यह सिर्फ शुरुआत है
पीडब्ल्यूडी पूरी पारदर्शिता से करेगा काम
जवाबदेही के साथ काम करेगा
अन्यथा सख्त कार्रवाई झेलने के लिए रहें तैयार
दिल्ली डिप्टी सीएम और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने लापरवाही पर अपने विभाग में तैनात एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कार्यकारी अभियंता को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई मंत्री ने उस समय की जब निरीक्षण के दौरान पटपड़गंज के एक नाले की बदतर स्थिति पाई थी। मंत्री वर्मा ने पटपड़गंज क्षेत्र में सड़कों का निरीक्षण किया था। जहां मंत्री वर्मा ने पाया कि NH-9 सर्विस लेन, जिसे एनएच -24 के नाम से भी जाना जाता है। इस हाईवे के किनारे बने नाले की बुरी हालत थी। कोई किसी प्रकार की सफाई या रखरखाव का काम नहीं किया जा रहा था।
ऐसे में मंत्री वर्मा ने कहा पीडब्ल्यूडी की यह जिम्मेदारी है कि वह इन सभी नालों की साफ सफाई और रखरखाव की जिम्मेदारी पूरी करे। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। उन्होंने इस लापरवाही के लिए संबंधित अभियंता को तत्काल निलंबन करने के आदेश दिये हैं। इस तरह की लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा पिछले दस साल के दौरान अधिकारी ‘मोटी चमड़ी’ के हो गए हैं। अपनी जिम्मेदारियों के प्रति अधिकारी लापरवाह हो चुके हैं। अब यह नहीं चलेगा। सख्त निगरानी और जवाबदेही लागू की जाएगी।