आखिर कौन थे बाबा सिद्दीकी, बॉलीवुड से क्या रिश्ता था?, हत्या पर क्यों गरमाई सियासत?
मुंबई में बॉलीवुड के करीबी माने जाने वाले महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या ने सियासत गरमा दी है हालांकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शोक जताते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही है महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा सभी आरोपियों को जल्दी पकड़ेंगे।
पार्षद से मंत्री तक का सफर
वेस्ट विधानसभा सीट से तीन बार चुने गए थे विधायक
पूर्व मंत्री पूर्व कांग्रेस नेता
वर्तमान NCP से जुड़े थे बाबा सिद्धकी
चर्चित रहा करती थी बाबा की रोजा इफ्तार पार्टी
रोजा इफ्तार पार्टी में जुटती
थीं बॉलीवुड हस्तियां
बता दे की बाबा सिद्दीकी इस साल की शुरुआत में कांग्रेस का दामन छोड़कर छोड़कर एनसीपी में शामिल हुए थे। उनको उनके बेटे और एनसीपी विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर दो से तीन गोलियां मारी गईं थीं।
9.9 MM पिस्टल ने कर दिया खामोश
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए 9.9 MM पिस्टल का उपयोग किया था। पुलिस ने पिस्टल बरामद कर ली है।
बाबा सिद्दीकी मुंबई की बांद्रा वेस्ट विधानसभा सीट से तीन बार विधायक चुने गए थे । साल 2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव बाबा सिद्दीकी को बीजेपी के प्रत्याशी आशीष शेलार से चुनाव हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि वे साल 1992 से 1997 तक पार्षद भी रहे थे । बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र में कांग्रेस सरकार के दौरान मंत्री भी रहे। उन्होंने अपना सियासी सफर की शुरुआत कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI से की थी। सिद्दीकी साल 1999 में पहली बार बांद्रा वेस्ट विधानसभा सीट विधायक चुने गए थे।
शाहरुख और सलमान की टसल कराई थी
बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड में सबसे चर्चित व्यक्ति थे सिद्दीकी की रोजा इफ्तार पार्टी मुंबई में सबसे चर्चित आयोजन में से एक मानी जाती थी। सिद्दीकी की इस रोजा इफ्तार पार्टी में सियासी दल के नेताओं के साथ ही बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुआ करती थी।चर्चा है कि 2013 की एक ऐसी ही रोजा इफ्तार पार्टी में किंग खान शाहरुख और सलमान खान के बीच करीब 5 साल से चल रही टसल खत्म करने में हम रोल बाबा सिद्दीकी के निभाया था।
Y कैटिगरी सिक्योरिटी फिर भी हत्या सियासी सवाल
शरद पवार ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर प्रदेश की एकनाथ शिंदे सरकार पर निशाना साधा और कहा राज्य की ध्वस्त कानून व्यवस्था चिंता का विषय बन गई है। मुंबई में पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी कि इस तरह गोली मारकर हत्या कर देना दुखद है। इस पूरे मामले की की न सिर्फ जांच होनी चाहिए बल्कि जिम्मेदारी स्वीकार कर राज्य सरकार के पद से हटना भी चाहिए।
सिद्दीकी की हत्या कायरतापूर्ण कदम
बाबा सिद्दीकी मौजूदा समय में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पार्टी का हिस्सा थे। उनकी इस तरह से हत्या पर अजित पवार ने दुख जताया है। डिप्टी सीएम पवार ने कहा, “NCP नेता, पूर्व राज्य मंत्री, उनके साथी और लंबे समय से विधानमंडल के सदस्य रहे बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय तो है ही यह उनके लिए दर्दनाक है। यह जानकर उन्हे झटका लगा कि इस घटना में बाबा सिद्दीकी का निधन हो गया। बाबा के निधन से उन्होंने अपना अच्छा साथी और दोस्त खो दिया है। डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि वह इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते है।