Bageshwar Dham:बागेश्वर बाबा को किसने ​दी जान से मारने की धमकी,पुलिस ने दर्ज की FIR

Who threatened to kill Bageshwar Baba, police registered FIR

Bageshwar Dham: बहुचर्चित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विरोध और समर्थन के बीच एक बड़ी खबर आ रही है। छतरपुर के बमीठा में उन्हें जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इसके बाद उनके अनुयायियों और समर्थकों में आक्रोश देखा जा रहा है। बता दें यह धमकी उन्हें फोन पर दी गई है। हालांकि धमकी देने वाले ने अपने नाम का खुलासा नहीं किया। सिर्फ जान से मारने की धमकी देकर फोन काट दिया। धमकी देने वाले के खिलाफ बमीठा थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

बमीठा थाने में दर्ज की एफआईआर

बता दें कि बागेश्वर धाम छतरपुर जिला के बमीठा थाने के तहत गढ़ा गांव में बना है। जहां बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस रिपोर्ट में बताया गया है कि लोकेश गर्ग को फोन कर के धमकी दी है। वहीं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के FIR मामले को लेकर गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा का कहना है कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कानून भी अपना काम करेगा।

रामभद्राचार्य बोले धीरेंद्र अंधविश्वास नहीं फैलाते

वहीं धीरेंद्र शास्त्री के गुरु रामभद्राचार्य भी उनके बचाव में सामने आ गए हैं। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र अच्छे व्यक्ति हैं। उन्होंने मुझसे ही दीक्षा ली है। धीरेन्द्र के चमत्कार, ट्रिक हैं या सिद्धि मैं नहीं जानता, लेकिन वो जो भी हो अंधविश्वास नहीं हैं। भगवान की कृपा से सब संभव है। यह कोई अंधविश्वास नहीं है। यह बिल्कुल फैक्ट है। राम कथा ही राष्ट्र कथा है। मैं राम कथा को राष्ट्र कथा से अलग नहीं मानता। जो श्री राम को राष्ट्र से अलग मानते हैं, वो मेरी कथा में न आएं। कांग्रेस नेताओं का बागेश्वर धाम का विरोध करने पर राम भद्राचार्य ने कहा क्योंकि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के लोकप्रियता कांग्रेसी पचा नहीं बचा पा रहे हैं। वहीं जान से मारने की धमकी पर उन्होंने सरकार धीरेन्द्र शास्त्री की रक्षा की व्यवस्था करने की बात कही है।

Exit mobile version