दहशत में कौन ‘आप’ या भाजपा ?
आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही है। जब भी आप नेता पर कोई कानूनी कार्रवाई होती है तो उनकी तरफ से एक ही आवाज आती है कि हमारे विकास कार्यों को रोकने की कोशिश की जा रही है। आप पार्टी के नेता डरने वाले नहीं हैं भले कि भाजपा की केंद्र सरकार ईडी,सीबीआई और आईटी जैसी जांच एजेंसियों का कितना ही दुरुपयोग कर ले। इधर भाजपा का कहना होता है कि कानून अपना काम करता है। जो भ्रष्टाचार करेगा उस पर कार्रवाई होगी। कुल मिलाकर आम आदमी पार्टी कहती है कि भाजपा हमारे शिक्षा और स्वास्थ्य के विकसित मॉडल से डरी हुई इसलिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। जबकि भाजपा का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के कई नेता भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए है उनका पर कार्रवाई हो रही है। इसलिए आप, भाजपा से डरी हुई है। कौन किसकी दहशहत में है अब यही एक बड़ा सवाल बन गया है।
– आप के कई नेताओं पर लगे हैं भ्रष्टाचार के आरोप
– दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी फंसे
– कई मंत्रियों को गवाना पड़ा पद
– आप की आतिशी ने कहा नाकामी छुपाने का भाजपा का प्रयास
– 16 अप्रैल 2023 को सुबह 11 बजे पेश होंगे केजरीवार
हाल ही में शराब घोटाले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को सीबीआई ने समन भेजा है। 16 अप्रैल 2023 को उन्हे सुबह 11 बजे पेश होना है। इस मामले पर तिलमिलाई आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने एक बार फिर वही पुराना राग अलापते हुए कहा है कि पंजाब और दिल्ली सरकार के विकास कार्यो को रोकने के प्रयास हो रहे हैं। हम इससे डरने वाले नहीं है, भले ही हम लोगों को फांसी पर क्यों न लटका दिया जाए। पत्रकारों से चर्चा करते हुए आतिशी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जांच एजेंसियां अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बहाने से बुलाकर उन्हें धमकाना और डराना चाहती हैं।
भाजपा का दावा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा का कहना है कि आप नेता भ्रष्टाचार में गले गले तक डूबे हुए हैं। इसलिए जांच एजेंसियों पर आए दिन सवाल खड़े करते हैं। उन्होने दावा करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया,संजय सिंह सहित अरविन्द केजरीवाल भी शराब घोटाले में फंस सकते हैं। आप नेताओं ने दिल्ली के बड़े रेस्टोरेंट और बार मालिकों की बैठक बुलाई और पंजाब, गोवा और गुजरात के लिए चुनावी चंदा बटोरा। दिल्ली सरकार ने थोक व्यापारियों के अनुकूल शराब नीति बनाई और खुदरा दुकानें खोलने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए गए। ऐसे तथ्य को आम आदमी पार्टी छुपाना चाहती हैं, यही कारण है कि वे लगातार शराब कारोबारियों के पक्ष में आप नेता बयानबाजी कर रहे हैं।
इन आप नेताओं लगे भष्टाचार के आरोप
दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के कद्दावर नेता मनीष सिसोदिया पर आबकारी नीति में घोटाले के आरोप लगे हैं। सीबीआई मामले की जांच कर रही है,वहीं एक और मंत्री रहे सत्येन्द्र जैन मनी लॉन्ड्रिग मामले में करीब एक साल से जेल में हैं। एक दशक की राजनीति में आम आदमी पार्टी के अब तक कई मंत्रियों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इनमें एक पंजाब में आप सरकार के मंत्री भी शामिल हैं। इसके अलावा जितेंद्र तोमर, संदीप कुमार, सोमनाथ भारती, आसिम अहमद खान अलग-अलग वजहों से जेल जा चुके हैं या फिर मंत्री पद गवाना पड़ा था।