Covaxin या Covisheild दोनों में से कौनसी वैक्सीन है ज़्यादा प्रभावी

Covaxin या Covisheild दोनों में से कौनसी वैक्सीन है ज़्यादा प्रभावी

कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप झेल रहे देश में इस समय केवल वैक्सीन ही एक मात्र ऐसा हथियार जिससे इस महामारी से जंग जीती जा सकती है. भारत में कोरोना वायरस से जंग के खिलाफ दो वैक्सीन का उपयोग किया जा रहा है, पहली कोवैक्सीन (Covaxin) और दूसरी कोविशील्ड ( Covisheild) . इन दोनों वैक्सीन को लेकर लोगों के दिमाग में अलग-अलग धारणाएं हैं, इस बीच ही एक स्टडी ने वैक्सीन को लेकर बड़ा दावा किया है.

कोविशील्ड से बनती है अधिक एंटीबाडी 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में इस्तेमाल की जा रही दोनों वैक्सीन को लेकर एक अध्ययन किया गया , जिसमे एक चौंका देने वाली बात सामने आयी है. वैक्सीन को लेकर हुए इस शोध में पाया गया है कि, कोरोना वायरस के खिलाफ कोविशील्ड (Covisheild) कोवैक्सीन  (Covaxin) की तुलना में अधिक  एंटीबाडी का निर्माण करती है.

कोवैक्सीन को माना जा रहा था ज़्यादा प्रभावी 

आपको बता दें कि, भारत में वैक्सीन लगवाने वाले लोगों में कोवैक्सीन  (Covaxin) को लेकर ज़्यादा डिमांड सामने आ रही थी. ऐसा कहा जा रहा था कि, कोविशील्ड ( Covisheild) की तुलना में कोवैक्सीन ज़्यादा प्रभावी है. लेकिन हाल ही में हुए इस शोध के सामने आने के बाद यह बात साफ़ हो गयी है कि, दोनों वैक्सीन में से कोविशील्ड के दोनों डोज़ लेने वालों में वायरस के खिलाफ ज़्यादा एंटीबाडी विकसित हुई.

अब तक 23 करोड़ को लगा टीका 

आपको बता दें कि, देश भर में कोरोना (Coronavirus india update)  के मामलों में लगातार गिरावट दर किये जाने की वजह देश में तेजी से चल रही टेस्टिंग और वैक्सीनेशन को बताया जा रहा है. भारत में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 23,27,86,482 पहुंच गया है. वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,87,589 सैंपल टेस्ट किए गए हैं.

Exit mobile version