जब ईडी के सामने पेश हुईं राबड़ी,फिर क्या हुआ? ये रहा पूरा मामला

पीएमएलए एक्ट के तहत केस दर्ज किया 

जमीन दो नौकरी लो के कथित घोटाले के आरोपों सामना लालू प्रसाद यादव परिवार कर रहा है। लैंड फॉर जॉब स्कैम में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की जांच चल रही है। इसके जुड़े आपराधिक मामलों को सीबीआई खंगाल रही है। इस मामले में जो आरोप है उसके तहत लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए जमीन लेकर नौकरी देने का मामला सामने आया था।

पीएमएलए एक्ट के तहत केस दर्ज किया

इसी मामले में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी गुरुवार को ईडी के सामने पेश हुई थीं। सूत्रों की माने तो रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने से जुड़े एक मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया। बताया जा रहा है कि ईडी ने पीएमएलए एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इसी मामले में पूछतांछ करने के लिए ईडी ने उन्हे बुलाया था। हालांकि करीब दो दिन पहले ही वे लालू के साथ पटना से दिल्ली पहुंची थीं।

सीबीआई अलग से कर रही जांच

जमीन के बदले नौकरी के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग केस की आपराधिक रिकॉर्ड से जुड़ी जांच सीबीआई अलग से कर रही है ईडी ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी बहन मीसा भारती से बीते दिनों पूछताछ की थी। अब एजेंसी ने राबड़ी देवी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया।

छापेमारी में बेहिसाब निकली थी नकदी

इससे पहले ईडी ने जमीन के बदले नौकरी के मामले में कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी। जिसमें भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी।साथ ही एजेंसी को अपराध से अर्जित 600 करोड़ रुपये की आय का पता चला था। यह कथित घोटाला तब हुआ जब लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। आपको बता दें कि एजेंसियों के आरोपों के मुताबिक जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री हुआ करते थे जब 2004 से 2009 के बीच रेलवे में ग्रप डी और के कई पदों पर कुछ युवाओं को नौकरी दी गई थी। जिसके बदले नौकरी हासिल करने वाले युवकों ने अपनी जमीन लालू यादव के परिजनों को हस्तांतरित की थी।

 

Exit mobile version