प्रयागराज महाकुंभ में क्या कुछ होगा खास…विभागों ने की योगी की मंशा पर खरा उतरने की तैयारी

प्रयागराज महाकुंभ में क्या कुछ होगा खास…विभागों ने की योगी की मंशा पर खरा उतरने की तैयारी

उत्तरप्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में 2025 के महाकुंभ कीतैयारी योद्ध स्तर पर शुरू हो चुकी है। इस पवित्र धार्मिक आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार हर काम को बारीकी से पूरा करने में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस बार ऐतिहासिक आयोजन किये जाने का ऐलान किया गया है। ऐसे में यूपी पर्यटन विभाग की ओर से भव्य और आकर्षक महाकुंभ की तैयारियां की जा रही हैं।

मेला क्षेत्र में बनाए जाएंगे थीम आधारित गेट
हाईब्रिड सोलर लाइट से रोशन होंगे चौराहों और पांटून पुल
पॉवर कट से मुक्त होगा महाकुंभ 2025
महाकुंभ मेला क्षेत्र में बनाई जा रही टेंट सिटी
टेंट सिटी में होगी लग्जरी और अत्याधुनिक सुविधा

पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम का कहना है इस बार महाकुंभ में टेंट सिटी बनाई जा रही है। जहां दो हजार लक्जरी टेंट लगाए जा रहे हैं। जिनकी वर्तमान कीमत तीन हजार रूपया है, लेकिन आगे बढ़ भी सकती है। पोर्ट भी बनाए जा रहे है जो मॉर्डन तरह के हैं। इसके साथ ही डोम कॉर्टेज रूम तैयार किये जा रहे हैं। जिसमे लोग रुक कर आकाश में ग्रह नक्षत्र का नजारे का आनंद ले सकते हैं। यह दो मंजिला होगा जो आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी ने बनाया जायेगा।

हेलीकॉप्टर जॉय राइड की सुविधा
हेलीकॉप्टर जॉय राइड की सुविधा मिलेगी। जहां तीन हजार रूपए में प्रति व्यक्ति कुंभ क्षेत्र का 10 मिनट तक आसमान से लुफ्त उठा सकते हैं। संस्कृति ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया की यूपी पर्यटन विभाग की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। आगे चलकर इसके रेट भी बढ़ सकते हैं।

महाकुंभ-2025: युद्ध स्तर पर हो रही तैयारियां
महाकुंभ क्षेत्र में की जा रही बिजली, सड़क और पानी की बुनियादी व्यवस्था

यानी प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस महापर्व को लेकर कई निर्देश दिए हैं। सीएम ने महाकुंभ को दिव्य, भव्य, नव्य, और हरित स्वरूप देने के निर्देश दिये। जिसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं। कुंभ नगरी की दीवारों ही नहीं चौक चौराहों को सजाने के लिए करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से साज सज्जा का काम किया जा रहा है। शहर की प्रमुख 38 सड़कों और 36 जंक्शनों के साथ सार्वजनिक जगहों को सजाया जा रहा है। शहर के सभी चौराहों से सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संदेश दिया जाएगा। इसके लिए म्यूरल्स भी लगाए जाएंगे। वहीं मेला क्षेत्र में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नया रैंप भी बनाया जा रहा है। प्रयागराज में महाकुंभ से पहले यमुना बैंक रोड स्थित बोट क्लब पर अभी से लेज़र शो का आयोजन किया जायेगा। वहीं नैनी यमुना ब्रिज की खूबसूरती को बढ़ाने को लेकर भी काम किया जा रहा है।

यूपी के प्रयागराज महाकुंभ का दायरा बढ़ाने के साथ ही अलग अलग विभागों की ओर से यहां श्रद्धालुओं की सुविधाओं और संसाधन में भी बढ़ोत्तरी की गई है। इसी क्रम में बिजली विभाग ने भी तैयारी शुरु कर दी है। करीब 4000 हेक्टेयर में बसने जा रहे प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र इस बार
पॉवर कट से मुक्त होगा। बिजली की व्यवस्था भी इस बार पिछले आयोजनों से कुछ अलग होगी।

रोशनी पर योगी सरकार खर्च करेगी 391.04 करोड़
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार सिंह मैं दावा किया है कि इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं को पावर कट का सामना नहीं करना होगा चाहे गली हो या चौक चौराहे पूरे समय रोशन रहेंगे। 391.04 करोड़ की लागत से स्थायी के इस बार के महाकुंभ को महाकुंभ को पॉवर कट की समस्या मुक्त रखा जाएगा। इसकी योजना को धरातल में उतारा जाएगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश बिजली विभाग की ओर से सोलर एनर्जी पर आधारित हाइब्रिड सोलर लाइट मेला क्षेत्र में लगाई जाएंगी। वहीं महाकुंभ में इस बार करीब 2004 हाइब्रिड सोलर लाइट लगाई जाएंगी। महाकुंभ क्षेत्र के सभी प्रमुख चौराहों ही नहीं पांटून पुल भी सोलर लाइट से रोशन होंगे। इस तरह की लाइट्स के लगने के बाद महाकुंभ क्षेत्र में कभी भी बिजली कटने या अंधेरा नहीं होगा। इस बार महाकुंभ क्षेत्र की रात भी दिन की तरह रोशन होंगी।

Exit mobile version