Ganesh Chaturthi 2022 : गणेश चतुर्थी में भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

ganpati pooja me kya karen kya nahi

इस वर्ष गणेश चतुर्थी 31 अगस्त से प्रारंभ हो रही है। 10 दिनों तक मनाए जाने वाले इस त्यौहार में लोग झांकियों के साथ अपने घरों में बप्पा की मूर्ति रखते हैं। इस दौरान गणेशजी की विधि विधान से पूजा करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं जबकि कुछ गलतियां आपको भारी भी पड़ सकती हैं।

गणेश चतुर्थी में न करें ये गलतियां

इस गणेश चतुर्थी अगर आप भी अपने घर में गणेशजी को स्थापित करते हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है।

10 दिन तक लहसुन-प्याज वर्जित

आजकल लोग अपनी सहूलियत और मनमाफिक व्रत या भगवान की पूजा करते हैं और उसके बुरे परिणाम भी भुगतते हैं। इसमें ऐसा ही लहसुन और प्याज का उपयोग। अगर आपके घर में गणेशजी की स्थापना हो रही है या आप व्रत पर हैं तो आपको इस बात का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है कि गणेशजी का भोग बनाते हुए लहसुन और प्याज का उपयोग न करें। साथ ही एक वक्त का खाना खाते हैं तो वह भी बिना लहसुन-प्याज का हो।

भोग में तुलसी है वर्जित

ज्यादातर लोग भगवान को भोग लगाते वक्त तुलसी का इस्तेमाल करते हैं परंतु धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान गणेश की पूजा में तुलसी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। गणेश पूजा में तुलसी का इस्तेमाल करने से शुभ फल नहीं मिलता है। दरअसल, तुलसी ने भगवान गणेश को शादी का प्रस्ताव दिया था। जिसे गणेशजी से स्वीकार नहीं किया और तुलसी ने उन्हें शाप दे दिया था। इससे क्रोधित होकर भगवान गणेश ने भी उन्हें राक्षस से शादी करने का श्राप सुना दिया था।

मूर्ति को लेकर रखें विशेष ध्यान

अपने घर गणेशजी की स्थापना करने जा रहे हैं तो हमेशा नई मूर्ति स्थापित करें। पुरानी मूर्ति हो तो उसे पहले विसर्जित कर दें।साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें की घर में गणेशजी की दो मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए।

अंधेरे में न करें भगवान के दर्शन

अगर भगवान गणेश की मूर्ति के पास अंधेरा है तो ऐसे में उनके दर्शन करना अच्छा नहीं माना जाता। दर्शन करने से पहले भगवान के आसपास अच्छी लाइट की व्यवस्था करें।

पूजा के दौरान वस्त्रों का रखें ध्यान

हिंदू सनातन धर्म में मान्यता है कि शनिदेव को छोड़कर किसी भी देवी-देवता के पूजन में काले अथवा नीले वस्त्र का प्रयोग नहीं होता है। इसलिए ध्यान रखें की गणपति की पूजा में आप भी काले और नीले रंग के वस्त्र न पहनें।

धर्म से जुड़े अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….

Exit mobile version