यमराज के नाम से वैसे तो हर इंसान बहुत डरता है। डरना जायज भी है, क्योंकि यमराज मृत्यू के देवता है और हर व्यक्ति को अपना जीवन बेहद प्यारा होता है। इसलिए लोग यमराज को प्रसन्न रखने की पूरी कोशिश करते है। चाहे वो धनतेरस के दिन यमराज की पूजा करना और उनके नाम से घर में 13 दीपक जलाकर रखना या फिर महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर यमराज को प्रसन्न करने में लगे रहते है। मगर कुछ लोगो को यमराज का मानो कोई भय ही नहीं। आपको बता दे कि मध्य प्रदेश से यमराज के घर चोरी का मामला सामने आया है।
इंसान तो इंसान चोरों ने तो यमराज को तक नहीं छोड़ा। बीती रात फूलबाग पुलिस स्टेशन चौकी के सामने स्थित प्राचीन यमराज के मंदिर, ‘श्री मारकंडेश्वर मंदिर’ से चोरों ने नकदी, लैपटॉप, मोबाइल और म्यूजिक सिस्टम चुरा लिया। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। कैमरे में चोरों के चेहरे साफ साफ नज़र आ रहे है।
*ऐसे हुई सामान की चोरी
जानकारी के अनुसार मंदिर में घुसने के लिए चोरों ने चैनल गेट को लोहे के किसी औजार से तोड़ा और फिर दो चोर मंदिर के अंदर आ पहुंचे। चोरों ने वह मंदिर में आरती के लिए लगे म्यूजिक सिस्टम, लैपटॉप, मोबाइल और दान पेटी को तोड़कर उसमे रखी नकदी को चुराकर फरार हो गए।
*बड़ी सफाई से दिया चोरी को अंजाम
खास बात यह है की मंदिर के हॉल में सो रही एक वृद्धा के होने के बावजूद दोनों चोरों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया और वृद्धा को भनक नहीं लगी। नींद में जब वृद्धा को कुछ आभास हुआ। लेकिन जब उसने अंधेरे में आवाज लगाई तो बदमाश कुछ समय के लिए शांत हो गए। बाद में वृद्धा की आंख लगने पर चोरों ने फिर मंदिर से सामान चुरा लिया।
*पुलिस की निगरानी में भी लूट गया मंदिर
श्री मारकंडेश्वर मंदिर के सामने कुछ ही दूरी पर फूलबाग पुलिस चौकी है, जहां 24 घंटे पुलिस का दल तैनात रहता है। इसके बावजूद चोर अपनी नापाक हरकत को अंजाम देने में सफल हो गए। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सीसीटीवी पुलिस के हाथ लगे है। जिसमे दोनों चोरों के चेहरे साफ नज़र आ रहे है। इसके आधार पर पुलिस आस पास के इलाकों में आपराधिक वारदातों से वास्तव रखने वाले लोगों से संपर्क कर रहे है और उन्हें इन बदमाशों के चेहरे दिखाकर उनकी पहचान की कोशिश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है की जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।