बीजेपी सदस्यता अभियान के बीच जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौर के क्या मायने हैं…मंत्री-सांसदों से करेंगे वन टू वन चर्चा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गुरुवार 26 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। एक तरफ कांग्रेस लगातार सरकार को घेर रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी भी काउंटर करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। ऐसे में नड्डा का यह छत्तीसगढ़ दौरा सदस्यता अभियान के बीच काफी अहम माना जा रहा है। क्या है नड्डा के इस दौरे के मायने।
क्या है नड्डा का प्लान-CG…!
26 सितंबर…जेपी नड्डा आएंगे छग
नड्डा आयेंगे, कार्यकर्ताओं को जगायेंगे!
नड्डा करेंगे मंत्री-सांसदों से वन टू वन चर्चा
निकाय चुनाव की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
सदस्यता अभियान…नड्डा का दौरा अहम!
नड्डा के दौरे पर कांग्रेस का तंज
‘सदस्य नहीं जुड़ रहे,नड्डा को दौर लगानी पड़ी’
मंत्री-सांसदों से होगी वन टू वन चर्चा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री जेपी नड्डा एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर आ रहें हैं। वे छत्तीसगढ़ में पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे। पार्टी के सदस्यता अभियान के बीच नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा खासा अहम माना जा रहा है। जेपी नड्डा रायपुर में मुख्यमंत्री साय और मंत्रियों के साथ ही सांसदों से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा उनकी संगठन के प्रदेश स्तरीय नेताओं से भी मुलाकात होनी है। दरअसल हाल के दिन में छत्तीसगढ़ में सियासी पारा जमकर गर्माया हुआ है। एक ओर जहां कांग्रेस लगातार साय सरकार को घेरने का काम कर रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी भी कांग्रेस के आरोपों को काउंटर करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है ऐसे में जेपी नड्डा का यह छत्तीसगढ़ दौरा खासा अहम है। इसके साथ ही नड्डा राज्य में साय सरकार और संगठन के बीच तालमेल समेत आगामी स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा भी करने वाले हैं।
अभियान को लेकर पार्टी हर स्तर पर गंभीर इसलिए आ रहे नड्डा—चंद्राकर
पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता और पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर का कहना है कि सदस्यता अभियान बीजेपी का प्राथमिक कार्य है। पार्टी इसे काफी गंभीरता से करती है। इसलिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीक्षा के लिए रायपुर आ रहे हैं।
कांग्रेस ने कसा नड्डा के दौरे पर तंज
हांलाकि कांग्रेस पार्टी बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे पर तंज कस रही है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि राज्य में बीजेपी की सरकार होने के बावजूद कोई व्यक्ति बीजेपी का सदस्य बनने के लिए तैयार नहीं है। इसलिए नड्डा को रायपुर की दौड़ लगानी पड़ रही है। कांग्रेस का कहना है कि लक्ष्य को पूरा करने के लिए बीजेपी नेता और कार्यकर्ता जबरदस्ती और फर्जी तरीके से लोगों को सदस्य बना रहे है।