बीते कई दिनों से दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवान धरना दे रहे हैं। उनकी मांग है कि यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। उनकी मांग पूरी नहीं होने पर पहलवान लगातार अपना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी विरोध प्रदर्शन के चलते नई संसद भवन के सामने महिला महापंचायत का आयोजन किया गया है। जिसमें पहलवानों को भी शामिल होना था। बताया गया है कि महिला महापंचायत का आयोजन बिना अनुमति हो रहा है इसलिए पुलिस इसमें शामिल होने की अनुमति नहीं दे रही थी। पर पहलवान महापंचायत में शामिल होने की जिद पर अड़े थे।
साक्षी मलिक को हिरासत में लिया
इस तरह की भनक पुलिस को लगी तो उसने पहलवानों की घेराबंदी शुरु कर दी। साथ ही पहलवानों को महापंचायत में शामिल नहीं होने की चेतावनी भी दे दी गई थी इसके बाद भी प्रदर्शन कर रहे पहलवान उपरोक्त महापंचायत में शामिल होने के लिए निकल पड़े। पुलिस ने चारो तरफ से घेराबंदी कर बैरिकेट लगाए थे जिन्हे लांघने का प्रयास पहलवानों ने किया। इसी बीच पुलिस और पहलवानों के बीच तीखी झड़प हुई और पुलिस ने कई पहलवानों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के इस रवैया से नाराज पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि क्या यह लोकतंत्र है, हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं और हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। हमें गोली मार दो। पूनिया ने कहा कि साक्षी मलिक को भी हिरासत में ले लिया गया है।
बॉर्डर को पुलिस ने किया सील
महिला महापंचायत में उत्तर प्रदेश,हरियाणा,पंजाब सहित कई राज्यों के किसानों के शामिल होने की संभावना है। पुलिस ने इन्हे रोकने के लिए पहले सही सिंघु,टिकरी बार्डर पर बैरिकैटस लगाकर रास्ते बंद कर दिए। इसके अलावा दिल्ली के दो मेट्रो स्टोशनों के प्रवेश और निकासी वाले गेट भी बंद कर दिए गए। कहीं कोई अप्रिय स्थिति न बने इसके लिए पुलिस ने एक स्कूल को अस्थाई जेल भी बना दिया।
कई जगह हुई गिरफ्तारियां
रविवार को इधर नई संसद भवन का उद्घाटन समारोह चल रहा था और उधर पुलिस ने पहलवानों के समर्थकों को धड़ाधड़ गिरफ्तार करना शुरु कर दिया। हरियाणा पुलिस ने किसान और महिला प्रतिनिधियों की घेराबंदी करके उनको हिरासत में लिया है। जिसमें हिसार, सोनीपत, पानीपत, रोहतक, जींद और अंबाला में खाप प्रतिनिधी और किसान नेता शामिल है। इस मामले में अंबाला में भी किसानों और पुलिस के बीच झड़प होने की खबरें आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहतक के सांपला में पुलिस ने कुछ महिलाओं को जबरियां हिरासत में लिया है। और कई नेताओं को नजरबंद कर दिया है। इसके अलावा हरियाणा के सभी टोल प्लाजा पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।जो भी महापंचायत की तरफ जा रहे हैं पुलिस ने हिरासत में ले रही है।