आखिर ऐसा क्या हुआ कि एमपी बीजेपी विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष को लिख दिया इस्तीफा
MP के सागर जिले में स्थित देवरी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक बृजबिहारी पटैरिया ने गुरुवार देर रात अपना इस्तीफा लिख दिया। विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष के नाम पत्र लिखा है। जिसमें एक मामले को लेकर कहा है कि पीड़ित पक्ष के साथ न्याय नहीं होने से वह आहत है, इसलिए विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।
देवरी विधानसभा के BJP विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने नाराज होकर विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा भेज दिया है। दरअसल उनकी विधानसभा क्षेत्र के केसली थाने में सुनवाई नहीं होने से वे नाराज थे। इसके बाद वे थाने के बाहर ही धरने पर बैठ गए और वहीं विधानसभा स्पीकर के नाम इस्तीफा लिख दिया। यह कहना है कि सत्ता पक्ष का विधायक होने के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो होती है।
बता दें सिस्टम से नाराज भाजपा विधायक बृज बिहारी पटेरिया कहते हैं कि एक व्यक्ति उनके पास शिकायत लेकर पहुंचा था। तब उन्होंने ” उसे थाने में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही थी। लेकिन लेकिन जब पीड़ित व्यक्ति केसली थाने पहुंचा, तो उससे रिश्वत के तौर पर पैसों की मांग की गई और रिश्वत न देने पर एफआईआर नहीं लिखी गई ।विधायक ने यह भी कहा कि एफआईआर लिखने के लिए जब उन्होंने खुद थाना प्रभारी, एसडीओपी और सागर एसपी से बात की इसके बाद भी पुलिस वालों ने पीड़ित व्यक्ति की एफआईआर नहीं लिखी। विधायक का कहना है कि पीड़ित की फिर लिखी जाना चाहिए और पूरे मामले की निष्पक्ष विवेचना की जाए। जब पीड़ित व्यक्ति की एफआईआर नहीं लिखी गयी, तो विधायक खुद थाने पहुंचे तो संबंधित पुलिसकर्मी उन्हें कई तरह की गाइडलाइन बताते हुए भ्रमित करने लगे। विधायक बृज बिहरी पटेरिया क्या कहना है कि, उन्होंने इस्तीफा इसलिए लिखा है क्योंकि जब विधायक की ही कोई कहानी सुनवाई नहीं हो रही हो, तो ऐसा विधायक रहने से क्या मतलब रह जाता है? ।एक वे एक निर्वाचित विधायक है और सत्ता पक्ष का विधायक होने के बादभी सुनवाई नहीं हो रही है।