केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सीएम नीतीश और उनके मंत्री को ये क्या कह दिया जिस पर हो रहा है हंगामा

पटना में विपक्षी दलों की बैठक को बताया बिना दूल्हे की बारात

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार में सीएम नीतीश कुमार और उनके मंत्री को काफी खरी खोटी सुनाई। उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे ऐसे शब्द कह दिए जिससे बिहार की राजनीति में हंगामा शुरु हो गया। दरअसल पटना में विपक्षी दलों की एक बैठक आयोजित की गई थी जिसे उन्होंने बिना दूल्हे की बाराता की संज्ञा दे डाली इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार को पलटूराम और बिहार के शिक्षामंत्री को मूर्ख तक कह दिया। इससे बिहार की राजनीति में हंगामा शुरु हो गया है।

शिक्षा मंत्री पर कर दी आपत्तिजनक टिप्पणी

केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर दरभंगा जिले के बहेड़ी प्रखंड में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां उनसे बिहार के शिक्षा मंत्री के विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि न जाने किसने उन्हे शिक्षा मंत्री बना दिया है वे तो मूर्ख हैं। इसके बाद वे यहीं नहीं रुके उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि पलटूराम और उलटूराम तथा उनके पुत्र सलटूराम है। इन सभी को आने वाले चुनाव में यहां की जनता सलटाएगी। जब तक पलटूराम का उलटूराम समूचा चारा उल्टी नहीं कर देता तब तक उलटूराम को भुगतना ही पड़ेगा।जब उलटू राम सारा चारा उल्टी कर देगा तब बिहार का विकास होगा।

तो क्या इनकी आरती उतारेगा

चौबे ने यह भी कहा कि लोग कहते हैं कि सीबीआई,ईडी इनके यहां छापा डालती है। अरे भाई इनके यहां छापा नहीं डलेगा तो क्या इनकी आरती उतारी जाएगी। इनलोगों ने लूटा है देश, लूटा है राज्य…। लुटेरे को जेल खानदान सहित जाना ही पड़ेगा। उन्होंने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पलटू राम आजकल नरेंद्र मोदी का विरोध कर के अपनी तस्वीर खिंचवा रहे हैं। उन्हें शायद यह पता नहीं है कि पूरी दुनिया में मोदी का नाम शान से लिया जा रहा है। मुंगेरीलल के हसीन सपने देखने वाले पलटू राम आपका सपना मुंगेरीलाल का हसीन सपना ही रह जाएगा।

फिर से बनेगी मोदी सरकार

केंद्रीय मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिलेगी और 2024 में फिर मोदी सरकार बनेगी। विपक्षी एकता पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पटना में जो बारात आई थी। उसका मंडप सजा था लेकिन दूल्हे का हीं अता पता नहीं था। बिना दूल्हे के कोई बारात या मंडप नहीं होता है। अब कहते है। कि बेंगलुरु में जाकर हम लोग बैठक करेंगे। पलटूराम आप नेपाल चले जाओ कहीं और चले जाओ लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत की जनता का आशीर्वाद प्राप्त है। भाजपा चुनाव में 4 सौ के पास सीट जीतेगी और आने वाले समय में पीएम नरेंद्र मोदी ही बनेगें।

एम्स के लिए जमीन से मुकरी बिहार सरकार

चौबे ने दावा करते हुए कहा कि बिहार के दरभंगा में हर हाल में एम्स बनकर रहेगा। भले ही नीतीश सरकार इसमें कितने ही अडंगे लगा ले। उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर एम्स की स्वीकृति दिलाई थी। इसके लिए बिहार सरकार से एग्रीमेंट भी हुआ था जिसके लिए जमीन भी बिहार सरकार ने देने का वादा किया था लेकिन अब जमीन देने के नाम पर मुकर गए। उन्होंने कहा एम्स डीएमसीएच परिसर में ना बनकर कही और बनेगा। क्योकि दरभंगा एम्स के शिलान्यास तो नरेंद्र मोदी करेंगे। इस कारण इन्होंने ऐसा जमीन दे दिया। जिसपर निर्माण ही नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दरभंगा एम्स के निर्माण की समीक्षा की है और कहा कि दरभंगा में किसी भी कीमत पर एम्स बनकर ही रहेगा।

Exit mobile version