पीएम मोदी को गले लगाकर पुतिन ने ऐसा क्या कहा…जिससे मोदी भी रोक नहीं सके अपनी हंसी….
पीएम नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय कजान में बैठक हुई। बैठक में पीएम मोदी ने पुतिन के सामने फिर यूक्रेन युद्ध का जिक्र किया। साथ ही शांति का संदेश दिया। वहीं पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा हमारे संबंध इतने मजबूत हैं कि आप (पीएम मोदी) बगैर किसी अनुवाद के उनकी बात समझ जाएंगे। इस पर गवर्नर पैलेस के उस कमरे में हंसी की लहर दौड़ गई, जहां पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात हुई थी। इस दौरान पीएम मोदी भी पुतिन की इस बात पर अपनी हंसी रोकने में कामयाब नहीं हुए और वे खिलखिला कर हंस दिए।
कजान में महामुलाकात
मोदी-पुतिन की मुलाकात
क्या-क्या हुई बात…?
वार्ता में रूस-यूक्रेन जंग का जिक्र
पीएम मोदी की शांति की अपील
जब पुतिन से मिले पीएम मोदी
बैठक में मोदी-पुतिन ने लगाए ठहाके
दोनों की मुलाकात के मायने क्या…?
रूस के कजान शहर में पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात हुई। इस द्विपक्षीय बातचीत में रूसी राष्ट्रपति ने कुछ ऐसा कहा कि पीएम मोदी भी ठहाका लगाने लगे। साथ ही द्विपक्षीय बैठक में पीएम मोदी ने भारत की ओर से हर संभव मदद की पेशकश की।
मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की गई। जिसमें साफ दिख रहा है कि उनके स्वागत में खड़ी चमकीले रंग के कॉस्ट्यूम में महिलाएं हाथों में चक-चक और कोरोवाई रोटी पकड़े दिखाई दे रहीं थीं। पीएम मोदी और बाकी देशों से आए नेताओं को परोसे गये व्यंजन सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से अहम हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी और रुसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक हुई। इस दौरान दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों का जिक्र करते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कुछ ऐसा कहा कि पीएम मोदी अपनी हंसी रोक नहीं सके और खिलखिला उठे।
दरअसल विपक्षीय वार्ता के बीच पीएम मोदी हिंदी और राष्ट्रपति पुतिन रूसी भाषा में बोल रहे थे। दोनों नेताओं की बातों को रुसी और हिंदी में अनुवाद करने के लिए ट्रांसलेटर भी वहां मौजूद थे। इस दौरान रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा भारत और रूस के संबंध इतने मजबूत हैं कि उन्हें लगता है वे उनकी बात बिना ट्रांसलेटर की मदद के ही समझ सकते हैं। इस बीच द्विपक्षीय वार्ता में पीएम मोदी रूस और यूक्रेन युद्ध की बात छेड़ी। पीएम मोदी ने दोहराया है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का हाल शांति से ही निकलेगा। भारत इसमें हर संभव मदद देने को तैयार है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के मुद्दे पर हम लगातार संपर्क में रहे हैं। हम शांति और स्थिरता की शीघ्र वापसी का पूर्ण समर्थन करते हैं।
गर्मजोशी से किया भारत के प्रधानमंत्री का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को रूस के हेरिटेज शहर कजान पहुंचे। कजान एयरपोर्ट पर तातारस्तान गणराज्य के प्रमुख रुस्तम मिन्निखानोव ने गर्मजोशी से पीएम मोदी का स्वागत किया। उनके जबरदस्त स्वागत और भव्य सत्कार के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुटे थे। कजान पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी का रूसी समुदाय के लोगों ने कृष्ण भजन के साथ स्वागत किया। इसके साथ ही उन्हें पारंपरिक रूसी व्यंजनों (चक-चक और कोरोवाई रोटी) से भरी प्लेटें इस दौरान परोसी गईं।
प्रकाश कुमार पांडेय